लखनऊ/मेरठ:केंद्र सरकार की सेना में भर्ती प्रक्रिया की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवा सड़कों पर उतर आए हैं. बिहार और यूपी की कई जगहों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस योजना के खिलाफ समूचा विपक्ष लामबंद हो रहा है. आरएलडी और कांग्रेस ने शनिवार (18 जून) को अग्निपथ योजना के खिलाफ लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया.
जिले में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की है. आरएलडी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए विधान सभा जाने की कोशिश में थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें नगर निगम के पास ही रोक लिया है. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंप दिया है.
मेरठ में अग्निपथ योजना का विरोध:अग्निपथ योजना के विरोध में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. आरएलडी कार्यकर्ताओं ने मेरठ के कमिश्नरी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर पार्टी के तमाम नेताओं ने योजना को वापस लेने की केंद्र सरकार से मांग की. वहीं, कमिश्नर दफ्तर के ठीक सामने स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में सारे आरएलडी नेता एकजुट हुए और उसके बाद चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के पास मौन धारण कर बैठ गए. साथ ही नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात था.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक सक्रिय माने जाने वाली राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता पूरी तरह से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग सरकार से कर रहे हैं. गौरतलब है कि रालोद के अध्यक्ष जयंत सिंह विश्नोई के आह्वान पर रालोद सरकार को घेरने का काम कर रहा है. इस दौरान ईटीवी भारत ने पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर डॉक्टर मेराजुद्दीन, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ समेत अन्य नेताओं से भी बात की.