लखनऊ: भारतीय सेना ने आगरा में अग्निपथ रैली (Agnipath Rally in agra) की तिथि घोषित कर दी गई है. आगामी 20 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच आगरा में भारतीय थल सेना के लिए अग्निपथ रैली का आयोजन किया जाएगा. सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अनुसार, यह अग्निपथ रैली आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, जालौन, इटावा और ललितपुर के युवाओं के लिए आयोजित होगी. आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज आगरा में भर्ती की प्रक्रिया संपन्न होगी.
सेना के मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड में दी गई तिथि के अनुसार सभी मूल दस्तावेजों के साथ आगरा के भर्ती ग्राउंड आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचे. भर्ती प्रक्रिया के लिए एंट्री रात को 12 बजे शुरू होगी. उदाहरण के लिए, अगर जिन अभ्यर्थियों के लिए टेस्ट की तिथि 20 सितंबर दी गई है, उनकी एंट्री 19 सितंबर की रात 12 बजे से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती निशुल्क सेवा है.
जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने अग्निवीर बनने वाले उम्मीदवारों को दलाल और ठग से बचने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि दलाल किसी की भर्ती नहीं करा सकते हैं. वे केवल गुमराह करने के बाद ठगी कर सकते हैं. सेना की ओर से यह हिदायत दी गई है कि दलाल और ठगों के साथ संपर्क पाए जाने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी और इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना में दी जाएगी. एक अभ्यर्थी केवल एक ही श्रेणी में भाग ले सकता है. भर्ती में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को कोविड का टीकाकारण प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है.
जरूरी प्रमाणपत्रःयुवाओं को10वीं तथा 12वीं के शैक्षिक प्रमाणपत्र लाने अनिवार्य होंगे. इसके अलांवा एनसीसी या आईटीआई या कोई अन्य टेक्निकल डिप्लोमा सर्टिफिकेट जो युवाओं के पास हो. युवा 20 पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, धर्म प्रमाणपत्र, स्कूल से जारी चरित्र प्रमाणपत्र, ग्राम प्रधान व निगम से जारी चरित्र प्रमाणपत्र तथा बैंक अकाउंट नंबर और पैन कार्ड, आधार कार्ड, अविवाहित होने का प्रमाणपत्र इसके बाद पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा.
पढ़ें : अग्निवीर की नौकरी दिलाने के लिए इंस्टिट्यूट संचालक ने युवाओं से ठगे लाखों रुपये