उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agneepath Protest: अलीगढ़ में 66 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर, कोचिंग संचालक भी निशाने पर - प्रदेश में अग्निपथ योजना का विरोध

मथुरा में अलर्ट
मथुरा में अलर्ट

By

Published : Jun 18, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 1:46 PM IST

13:35 June 18

अलीगढ़: अग्निपथ योजना को लेकर बवाल करने के मामले में पुलिस ने चार एफआईआर दर्ज की हैं. इसमें 66 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें कोचिंग संचालक भी शामिल हैं. वहीं, 400 से लेकर 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पहली एफआईआर जट्टारी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह की तरफ से दर्ज की गई है. इसमें अराजक तत्वों द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी करने को लेकर है. दारोगा शुभम शर्मा को जान से मारने की नियत से हमला किया गया. इससे वह गंभीर घायल हो गए. जट्टारी चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह ने उपद्रवियों की पहचान करते हुए 66 लोगों के खिलाफ नामदर्ज FIR लिखवाई है. इसमें से अधिकतर युवक टप्पल के रहने वाले हैं.

दूसरी FIR सहायक यातायात निरीक्षक की तरफ से दर्ज की गई है. इसमें शुक्रवार को बसों में आगजनी और तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है. उपद्रवियों द्वारा करीब 8 बसों को जलाया गया. वहीं, दो बसों में तोड़फोड़ की गई. दूसरी FIR में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, तीसरी FIR चौकी जट्टारी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अवधेश कुमार की तरफ से दर्ज कराई गई है. इसमें चौकी के अंदर तोड़फोड़ और आग लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. चौथी FIR जट्टारी नगर पंचायत के चेयरमैन राजपाल सिंह की तरफ से दर्ज की गई है. इसमें उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

13:31 June 18

अग्निपथ योजना को लेकर बलिया में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन करने वाले 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

13:16 June 18

मिर्जापुर में बस में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी.

मिर्जापुर:उपद्रवियों ने मिर्जापुर से कानपुर जा रही एसी रोडवेज बस में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की. बस में 40 सवारी बैठी थी. सभी को चोटें आई हैं. किसी तरह यात्री जान बचाकर बाहर निकलें. मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया. पूरे मामले में अभी 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना कटरा कोतवाली इलाके के विकास भवन के सामने पथरिया रोड की है. घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला अधिकारी प्रवीण कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पूरे शहर में भ्रमण कर रहे हैं. जगह-जगह लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.

12:37 June 18

कन्नौज में युवाओं ने की नारेबाजी

कन्नौज: सरकार की नई आर्मी भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में शनिवार को युवाओं ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के सौरिख कट पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पहुंचे लोगों ने अग्निपथ भर्ती योजना को वापल लिए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की. इस दौरान सीओ छिबरामऊ सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. एएसपी व सीओ ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि तीन साल एनसीसी में समय बिताने के बाद सिर्फ चार साल आर्मी की नौकरी किस काम की है. उन्होंने कहा कि वह लोग गरीब नहीं, बल्कि बेरोजगार हैं. उन्होंने मांग की कि पुरानी सेना भर्ती योजना लागू की जाए.

2020 में भर्ती हुई थी. लड़कों का डिसपैच अटका हुआ है. उन्होंने कहा कि एयरफोर्स में जॉइनिंग आ गई थी. एअरफोर्स में नौकरी करने के लिए दिल्ली पुलिस की नौकरी छोड़कर आए हैं. अब टीओडी से एयरफोर्स की नौकरी कर दी है. पांच साल से रेस लगा रहे हैं. 22 साल के हो गए. अब एक साल में क्या करेंगे. युवाओं ने कहा कि सुबह चार बजे उठकर रेस लगाते थे.

12:15 June 18

चंदौली में छात्रों का हंगामा

चंदौली:अग्निपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विरोध की आग अब चंदौली भी पहुंच चुकी है. सड़क पर उतरे छात्रों ने जमकर हंगामा किया. कुछमन स्टेशन पर तोड़फोड़ के साथ ही सकलडीहा अलीनगर मार्ग स्थित रेलवे फाटक को क्षतिग्रस्त कर दिया. हंगामे की सूचना के बाद अलीनगर पुलिस के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर मामले को कंट्रोल करने में जुट गई. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन के चलते करीब दर्जनभर ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. वहीं, छात्रों ने पुलिस के सामने ही डिप्स लगाकर अपनी तैयारियों के पुख्ता होने का प्रमाण दिया. हालांकि बाद में अलीनगर थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह के समझाने पर छात्र माने. अग्निपथ की योजना को लेकर चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. अप और डाउन की तरफ जाने वाली दो दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही डीडीयू जंक्शन से होकर गुजरने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही हैं.

अप की तरफ जाने वाली ट्रेनें
11427 जसीडीह एक्सप्रेस
15658 ब्रह्मपुत्र मेल

डाउन की ओर जाने वाली ट्रेनें
12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस
18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस
15647 लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस
82356 पटना सुविधा एक्सप्रेस
13238 कोटा पटना एक्सप्रेस

11:54 June 18

पडरौना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी

कुशीनगर: अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए रेल प्रशासन ने पडरौना रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-छपरा-कचहरी एक्सप्रेस को रोक दिया. रास्ते में ट्रेन के रोके जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस ट्रेन को रेलवे प्रशासन उसके निर्धारित समय से पडरौना से लखनऊ के लिए रवाना करेगी. अभी कुछ दिनों तक लखनऊ के गोमतीनगर से पडरौना तक ही ट्रेन का संचालन किए जाने की संभावना है. शनिवार सुबह रेलवे प्रशासन ने 15113 लखनऊ छपरा-कचहरी एक्सप्रेस जब कुशीनगर के पडरौना पहुंची तो उसे रोक दिया गया. सुबह के चार बजकर 10 मिनट पर ट्रेन रोकने की सूचना मिलते ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. रेलवे और प्रशासन के लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर सभी को वहां से हटाया. आज शाम से छपरा कचहरी-लखनऊ जाने वाली 15114 एक्सप्रेस को पडरौना से अपने निर्धारित समय से रवाना किया जाएगा.

10:46 June 18

Agneepath Protest: मथुरा में 80 लोगों की गिरफ्तारी, 1400 के खिलाफ केस दर्ज

मथुरा: केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर जनपद में शुक्रवार को युवाओं ने जमकर बवाल मचाया. आगरा-दिल्ली राजमार्ग यमुना एक्सप्रेसवे और भरतपुर रोड पर वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गई. वहीं, हरियाणा से बालाजी जा रही हरियाणा रोडवेज बस में आग लगा दी गई. पुलिस को जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले और फायरिंग करनी पड़ी. देर शाम तक पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. 80 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. 1400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

शुक्रवार हुए बवाल को लेकर जिला प्रशासन ने शनिवार को सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. आगरा-दिल्ली राजमार्ग, आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे और भरतपुर मार्ग पर पुलिस फोर्स के साथ पीएसी बल भी तैनात किया गया है. शहरी देहात क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर उपद्रवियों ने एक दर्जन सरकारी बसें और 2 दर्जन से अधिक प्राइवेट वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की थी. कुछ लोग भी घायल हुए थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं.

Last Updated : Jun 18, 2022, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details