उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि: स्वतंत्र देव

By

Published : Dec 6, 2020, 7:47 PM IST

यूपी में शिक्षक एवं स्नातक खंड एमएलसी चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मतदाताओं का आभार जताया. इसके अलावा उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद कहा.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक खंड चुनावों में जबरदस्त समर्थन के लिए मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है. प्रदेश की जनता ने जिस तरह से अपना अपार समर्थन और विश्वास भाजपा में जताया है. इससे हमें जनकल्याण की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.

भाजपा ने पहली बार लड़ा शिक्षक खंड चुनाव
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि शिक्षक खंड के चुनाव में भाजपा पहली बार भागीदारी कर रही थी. पार्टी ने चार सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. उसमें तीन सीटों पर जनता ने विजय का आशीर्वाद दिया है. भाजपा का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा है. स्नातक खंड में भी पार्टी तीन सीटों पर विजयी हुई है. यह परिणाम भाजपा सरकार की नीतियों में जनविश्वास और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है.

भाजपा की नीतियों से मतदाताओं को जोड़ा
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी जीत की बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने भाजपा की नीतियों और संगठन के कार्यक्रमों से मतदाताओं को जोड़ा वह प्रशंसनीय है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उच्च सदन में पार्टी की भागीदारी जनता के आशीर्वाद से और सशक्त हुई है. उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए अपेक्षा की कि वह शिक्षकों, स्नातकों सहित समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को उचित मंच पर रखते हुए राष्ट्रहित में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details