लखनऊ:राजधानी में नगर निगम ने भंडारों में स्वच्छता और बड़े मंगल की ब्रांडिंग करने की योजना बनाई है. नगर निगम लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई विशेष परिस्थितियों के चलते 2020 एवं 2021 के ज्येष्ठ के बड़ा मंगल का त्यौहार ठीक से नहीं मनाया जा सका था. फिर भी मंगलमान समिति के सहयोग से नगर निगम ने ई-भण्डारों के माध्यम से लोगों को एक विकल्प उपलब्ध कराया था. इस बार स्थिति कुछ सामान्य हो रही है. भंडारे लगने भी प्रारंभ हो गए है लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा बना हुआ है. इसलिए सुरक्षित रहते हुए आयोजक भंडारो का आयोजन करें. कोरोना ने साफ-सफाई का महत्व भी बता दिया है. इसलिए हमारा आग्रह है कि अपने भंडारों पर स्वच्छता, पवित्रता एवं पर्यावरण का विशेष ध्यान दिया जाए.
मंगल भंडारे करने के लिए महापौर की अपील और योजनाएं
- बड़े मंगल का भण्डारा लगाने पर मंगलमान समिति और वेबसाइट को सूचित करें.
- नगर निगम हर जोन में गाड़ियों लगाएगा जो भंडारा स्थल से लगातार दोना पत्तल उठाएंगे.
- मंगलमान समिति के लोग भंडारा संचालकों से भंडारा स्थल पर सफाई रखने के लिए संपर्क करेंगे और प्रेरित करेंगे.
- स्वच्छ भंडारा आयोजन पर महापौर आयोजको को प्रोत्साहित करेगी.
- भंडारा संचालक भंडारे को पंजीकरण कराये तो मुफ्त में नगर निगम से सफाई कराएगा.
- भण्डारे के आयोजकों, मंगलमान समिति और नगर निगम से व्यवस्थाएं कराने के लिए अपर नगर आयुक्त यमुनाधर चौहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़े-इस वजह से तोड़ी जाएंगीं लखनऊ की ये दुकानें, पढ़िए आगे की खबर