लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र प्रेमिका के बाद प्रेमी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. 1 दिन पहले प्रेमिका की लाश उसके घर के पास एक पेड़ से लटकती हुई पाई गई थी. इस मामले में युवती के घरवालों ने युवक के घरवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए बंथरा थाने में तहरीर दी थी. युवती के घरवालों का कहना था कि युवक पहले उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था. इसके बाद लड़के के परिवार वालों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया.
लखनऊ: प्रेमिका के बाद प्रेमी का शव पेड़ से लटकता मिला, दो दिन पहले घर से फरार हुए थे दोनों - लखनऊ पुलिस
यूपी के लखनऊ में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. वहीं एक दिन पहले मृतक की प्रेमिका का शव भी पेड़ से लटकता पाया गया था. अब दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजधानी के बंथरा क्षेत्र में महेश के पुत्र शिवम की लाश गांव के बाहर बने भट्टे के पास एक पेड़ से लटकती हुई मिली. सूचना मिलते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में लड़के के पिता महेश ने अपने गांव के ही एक व्यक्ति पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं एक दिन पहले दूसरे पक्ष के व्यक्ति की पुत्री का शव घर के पास एक पेड़ से लटकता हुआ मिला था. मृतका के पिता ने महेश और उसके बेटे शिवम पर हत्या का आरोप लगाया था.
दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर हत्या का आरोप लगा रहे हैंं. वहीं युवती की पोस्टमार्टम में हैंगिंग की रिपोर्ट आई है, जिसके आधार पर पुलिस का कहना है कि लड़की ने आत्महत्या की है. वहीं लड़के की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा. फिलहाल दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.