समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा दिल्ली: बुधवार को दिल्ली में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit 2023) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर मैं मीडिया रिपोर्ट्स को सच मानता हूं, तो यह बताया जा रहा है कि यूपी सरकार ने 13 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए हैं, लेकिन उन्हें पहले हमें यह बताना चाहिए कि पहली निवेश बैठक में जिन 5 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे, उनमें से कितने वास्तव में धरातल पर उतरे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा देश के पीएम और रक्षा मंत्री यूपी के डिफेंस एक्सपो में आए थे. उसमें बड़े निवेशक भी शामिल हुए थे. उन एमओयू का क्या हुआ? उन्हें हमें बताना चाहिए कि उनकी औद्योगिक नीति क्या है और कोई निवेशक यूपी में क्यों आए. एनसीआरबी के आंकड़े देखने के बाद निवेशक यूपी आने से डर जाएंगे.
आपको बता दें कि बुधवार शाम को महाराष्ट्र में यूपी डायस्पोरा के साथ बातचीत करने के बाद आज होटल ताज में सीएम योगी बॉलीवुड निर्माता, निर्देशकों, बैंकरों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा और गोदरेज सहित प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधियों के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. यूपी में बन रही नई फिल्म सिटी की संभावनाएं तलाशने के लिए उन्हें आमंत्रित करने के लिए उनका शाम को बॉलीवुड के निर्माताओं और निर्देशकों से मिलने का कार्यक्रम है.
विदेशी निवेशकों से मिले उत्साहजनक रिस्पांस के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री 5 जनवरी से 23 जनवरी तक देश के 7 के अलग-अलग शहरों में रोड शो कर यूपी की ब्रांडिंग करेंगे और इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करेंगे. मुंबई के बाद CM का दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद में भी यूपी का इन्वेस्टर्स रोड शो होगा. घरेलू दौरे के लिए जो टीम गठित की गई है, उसमें स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. बता दें कि 10-12 फरवरी को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के साथ शामली के ऊंचा गांव पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, लल्लू बोले- ब्रांडिंग वाले बाबा दे रहे हैं धोखा