उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उदित राज को धरने के बाद मिली हाथरस जाने की इजाजत, बोले-योगी सरकार बर्खास्त हो

By

Published : Oct 5, 2020, 7:39 PM IST

पूर्व सांसद उदित राज करीब 40 मिनट तक तपती धूप में कांग्रेस समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रहे. इसके बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने उन्हें केवल 7 गाड़ियों के साथ हाथरस जाने की अनुमति दी. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.

etv bharat
सुनें क्या बोले उदित राज.

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और अखिल भारतीय परिसंघ के अध्यक्ष उदित राज भी दिल्ली से हाथरस के लिए अपने समर्थकों के साथ निकले. हालांकि उदित राज के निकलने की सूचना को लेकर पहले से ही गाजियाबाद पुलिस प्रशासन ने दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कर बैरिकेडिंग कर दी थी.

सुनें क्या बोले उदित राज.

जैसे ही पूर्व सांसद उदित राज दिल्ली यूपी बॉर्डर पहुंचे उन्हें पुलिस द्वारा बॉर्डर पर रोक दिया गया. करीब 40 मिनट तक उदित राज तपती धूप में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रहे. इसके बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने उन्हें केवल 7 गाड़ियों के साथ हाथरस जाने की अनुमति दे दी. अनुमति मिलते ही पूर्व सांसद उदित राज 7 गाड़ियों का काफिला लेकर अपने समर्थकों के साथ हाथरस के लिए रवाना हो गए.

परिवार को सबसे ज्यादा जरूरत इंसाफ की
इस दौरान ईटीवी भारत ने पूर्व सांसद उदित राज से बातचीत की. उदित राज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री द्वारा बर्खास्त किया जाना चाहिए. हाथरस की गुड़िया की हत्या हुई है. 14 सितंबर को हाथरस की बेटी के साथ जघन्य अपराध हुआ और 20 सितंबर तक उसको जनरल वार्ड में रखा गया. उसका कोई इलाज नहीं करवाया गया. गुड़िया को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मृत स्थिति में लाया गया, जबकि ऐसी स्थिति में गुड़िया को दिल्ली एम्स में भर्ती कराना चाहिए था.

हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा पीड़िता के परिवार को आर्थिक तौर पर सहायता नौकरी और घर देने की घोषणा की गई है. इस पर उदित राज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को सबसे ज्यादा जरूरत आज इंसाफ की है. गुड़िया के साथ दरिंदगी करने वालों को जल्द फांसी पर चढ़ाया जाए, ताकि इस तरह की हैवानियत करने के बारे में सोचने से पहले भी अपराध मनोवृति के लोग कांप उठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details