उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट की सख्ती, अस्पतालों के बाहर से हटाया गया अतिक्रमण

राजधानी में अतिक्रमण की समस्या बहुत लंबे समय से चली आ रही है. खासकर अस्पतालों के बाहर यह समस्या मुख्य रूप से देखी जाती है. इसी कड़ी में हाईकोर्ट ने अतिक्रमण के मामले पर सख्ती बरती थी और डीएम कौशल राज को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद बुधवार को राजधानी में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाए गए.

सरकारी अस्पतालों के बाहर से हटा अतिक्रमण

By

Published : May 8, 2019, 6:52 PM IST

लखनऊ :हाईकोर्ट की सख्ती के बाद शहर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों और केजीएमयू गेट के पास अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया. डीएम कौशल राज ने अभियान को चलाने के लिए अलग-अलग तीन समितियां बनाईं. इन समितियों में जिला प्रशासन, पुलिस यातायात, पुलिस संबंधित, अस्पताल, एलडीए और नगर निगम के अधिकारियों को शामिल किया गया.

अतिक्रमण से पहले मंगलवार देर शाम राजधानी के सरकारी अस्पतालों के बाहर सालों से जमे ठेले वालों को खुद अपना सामान हटाने के लिए कहा गया था. इसके बाद बुधवार को पुलिस की टीम ने सामान जब्त कर चालान काटे और इस पूरे अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया.

सरकारी अस्पतालों के बाहर से हटाया गया अतिक्रमण.

अतिक्रमण पर हाईकोर्ट की सख्ती

  • 3 मई को सुनवाई के दौरान अदालत ने डीएम को समिति बनाने का आदेश दिया था.
  • हाईकोर्ट ने 10 मई तक डीएम को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था.
  • डीएम कौशल राज के निर्देश पर बनाई गई तीन समितियां.
  • बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए चला विशेष अभियान.

न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

-गिरिजेश चौधरी, अपर मजिस्ट्रेट

केजीएमयू के आस-पास जो अतिक्रमण है, जिससे आवाजाही में बाधा आती है. इस समस्या से निजात पाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
-आरएस कुशवाहा, चीफ प्रॉक्टर, केजीएमयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details