लखनऊ : आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) का जादू दिल्ली में खूब चला. पंजाब और उत्तराखंड में भी पार्टी अपना जनाधार बढ़ा रही है लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की राह आसान नहीं होगी. राजनीतिक पंडितों की मानें तो पार्टी को अभी जमीन पर काम करने की जरूरत है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर संजय गुप्ता कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की तरफ से 300 यूनिट फ्री बिजली, रोजगार गारंटी जैसे वादे लोगों को लुभा जरूर रहे हैं लेकिन इसे वोट में तब्दील होने में अभी समय लगेगा. उनकी माने तो शायद यही वजह है जिसके चलते सपा के साथ गठबंधन की बात होते-होते रह गई.
ये भी पढ़ेंः UP Assembly Election 2022 : दो जनवरी को लखनऊ में केजरीवाल की 'रोजगार गारंटी महारैली'
उनका कहना है कि धरातल पर अभी पार्टी का इतना प्रभाव नजर नहीं आ रहा है. यह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लिए चिंतनीय विषय है. हालांकि, प्रोफेसर संजय गुप्ता कहते हैं कि चुनाव से पहले ( pre poll alliance) भले ही सहमति बनना पाई हो लेकिन चुनाव के बाद ( post poll alliance) महागठबंधन की संभावनाओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां भी सभी पार्टियां चुनाव भले ही अलग-अलग लड़ी हो लेकिन बाद में सरकार बनाने के लिए सब एक मंच पर आ गई.
ये भी पढ़ेंः राजनीतिक दल समय पर चाहते हैं चुनाव : मुख्य निर्वाचन आयुक्त