उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में किसान परिवार से मिलेंगी प्रियंका, बोलीं- पीड़ितों की आवाज उठाना हम सबकी जिम्मेदारी - priyanka will meet farmer family in bahraich

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी का काफिला कल रात लखीमपुर में किसान परिवारों से मुलाकात के बाद आज सुबह लखनऊ पहुंचा. अब यहां से राहुल गांधी वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे तो यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी बहराइच के एक किसान परिवार से मुलाकात करने निकल गईं. प्रियंका गांधी के साथ में कई गाड़ियों का काफिला है.

दिल्ली वापस जाएंगे राहुल गांधी
दिल्ली वापस जाएंगे राहुल गांधी

By

Published : Oct 7, 2021, 9:35 AM IST

Updated : Oct 7, 2021, 1:48 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लखीमपुर से गुरुवार सुबह लखनऊ वापस लौटे. कौल हाउस पर राहुल और प्रियंका गांधी मौजूद हैं. बता दें कि कुछ देर आराम करने के बाद राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे, जबकि प्रियंका गांधी बहराइच में एक किसान परिवार से मुलाकात करने अपने काफिला के साथ रवाना हो चुकी हैं.

प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा नहीं होगा, तब तक सत्याग्रह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार पैसे से नहीं न्याय से संतुष्ट होंगे. कहा कि मैं बहराइच पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही हूं. पीड़ितों की आवाज उठाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है. नवरात्रि का व्रत हूं, मां दुर्गा सभी का कल्याण करें.

प्रियंका गांधी पिछले चार दिनों से लगातार किसान परिवारों से मिलने के लिए संघर्ष कर रही थीं. इस संघर्ष के दौरान उन्हें हिरासत में भी लिया गया, अरेस्ट भी किया गया. उन्होंने उपवास भी किया, अनशन भी किया, झाड़ू लगाकर श्रमदान भी किया. इसके बाद भी पुलिस उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं थी, लेकिन जब दिल्ली से राहुल गांधी ने तय कर लिया कि उन्हें सीतापुर में प्रियंका गांधी से मिलना है और उन्हें साथ में लेकर लखीमपुर में पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात करनी है. इसके बाद सरकार और प्रशासन में खलबली मच गई. आनन-फानन में राहुल गांधी को मिलने की अनुमति दी गई उधर प्रियंका गांधी को रिहा किया गया. राहुल और प्रियंका सीतापुर में मिले. इसके बाद वह लखीमपुर में पीड़ित किसान परिवारों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-राहुल-प्रियंका ने मृतक किसान के परिजनों से की मुलाकात, आज जाएंगे बहराइच



कल रात किसान परिवारों से मुलाकात के बाद रात भर राहुल और प्रियंका का काफिला सफर तय करता हुआ सुबह लखनऊ पहुंचा. अब यहां से राहुल गांधी वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे तो यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी बहराइच के एक किसान परिवार से मुलाकात करने लखनऊ से निकलेंगी. इसके बाद जब वापस लौटेंगी तो कांग्रेस मुख्यालय पर पदाधिकारियों से मुलाकात कर रणनीति तय करेंगी.

Last Updated : Oct 7, 2021, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details