उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: युवक ने पहले युवती को और फिर खुद को मारी गोली, दोनों की मौत - लखनऊ में युवक ने खुद को मारी गोली

राजधानी लखनऊ के थाना डालीगंज में एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसी तमंचे से युवक ने खुद को गोली मार ली.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 21, 2019, 11:12 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को थाना डालीगंज में एक मदन नाम के एक युवक ने वंदना नाम की एक युवती को गोली मार दी. इसके बाद उसी तमंचे से खुद को गोली मार ली. दोनों की मौके पर मौत हो गई है. युवती की बहन ने बताया कि युवक पहले घर में आया और उसने बहन को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली.

गोली लगने से दो की मौत.

आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने दो गोलियां चलने की आवाज सुनी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों जमीन पर पड़े हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी.

ये भी पढ़ें- आजम खां के बड़े बेटे सहित 37 लोगों पर मुकद्दमा दर्ज, जमीन कब्जाने का आरोप

एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि डालीगंज क्षेत्र में एक युवक और युवती की मौत की सूचना मिली. सूचना के बाद मौके पर आला अधिकारी और पुलिस बल पहुंच गए. मौके से मिली जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने किसी को गोली मारकर भागते हुए नहीं देखा है. जिस तरह की स्थितियां है, उसे देखकर लग रहा है कि युवक ने पहले युवती को और फिर खुद को गोली मारी है.

ये भी पढ़ें- चिन्मयानंद मामला: SIT टीम हेड ने कहा- आरोपियों ने स्वीकारी रंगदारी मांगने की बात
एसपी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details