उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राजधानी लखनऊ में बढे़ दो थाने, अब शहरी क्षेत्र में 40 और ग्रामीण क्षेत्र में संख्या होगी 5

By

Published : Jan 14, 2020, 3:35 AM IST

राजधानी लखनऊ कमिश्नरी सिस्टम लागू हो जाने के बाद लखनऊ पुलिस का पुनर्गठन किया गया है. इसके तहत जिले में दो थाने सुशांत गोल्फ सिटी और पीजीआई की बढ़ोतरी की गई है, जिसके तहत 40 थाने नगरी क्षेत्र में और 5 थाने ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित किए गए हैं.

ETV Bharat
जिले में दो थाने सुशांत गोल्फ सिटी और पीजीआई की बढ़ोतरी की गई है.

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए राजधानी में कमिश्नरी सिस्टम लागू कर दिया है. इसके तहत लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे होंगे. कमिश्नरी सिस्टम लागू हो जाने के बाद राजधानी लखनऊ पुलिस का पुनर्गठन किया गया है. अब लखनऊ नगर में दो थाने सुशांत गोल्फ सिटी और पीजीआई की बढ़ोतरी की गई है. जिसके तहत 40 थाने नगरी क्षेत्र में और 5 थाने ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित किए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में रहीमाबाद थाना प्रस्तावित है.

नगरीय क्षेत्र के थाने
आलमबाग, अलीगंज, अमीनाबाद, आशियाना, बाजारखाला, बंथरा चौक, कैंट, चिनहट, गोमती नगर, गुडंबा, गाजीपुर, गौतमपल्ली, गोसाईगंज, हसनगंज, हजरतगंज, हुसैनगंज, इंदिरा नगर, जानकीपुरम, कैसरबाग, कृष्णा नगर, महानगर, मानकनगर, मड़ियाव, नाका, पारा, पीजीआई, सहादतगंज, सरोजनी नगर, तालकटोरा, ठाकुरगंज, विभूति खंड, विकास नगर, वजीरगंज, काकोरी, नगराम, महिला थाना, मोहनलालगंज, सुशांत गोल्फ सिटी, गोमती नगर विस्तार.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: प्लास्टिक फैक्ट्री पर छापेमारी, भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बरामद

ग्रामीण क्षेत्र के थाने
बख्शी का तालाब, इटौंजा, मलिहाबाद, निगोहा, माल, रहीमाबाद (प्रस्तावित)

ABOUT THE AUTHOR

...view details