लखनऊ:कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी में 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए सिर्फ होम डिलीवरी की जाएगी. वहीं सीलिंग की खबर सुनते ही दुकानों पर समान लेने के लिए लंबी कतारें लग गई.
नोएडा में 12 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें सील किया जाएगा. इन इलाकों मे किसी भी तरह के काम के लिए लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एरिया को सील की जाने की खबर मिलते ही लोग राशन लेने दुकानों पर पहुंच गए हैं.
गौतमबुद्ध नगर के डीएम की अपील
ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह दुकानों पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहें है. इसी बीच गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. जिले में सभी स्थानों पर आवश्यक सामनों और सेवाओं की होम डिलीवरी की जाएगी. इस दौरान अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लख़नऊ में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां
लख़नऊ में भी लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर दुकानों पर भारी भीड़ जमा हो गई है. दुकानदार मनमाने दाम पर सामान बेंच रहे हैं. निशातगंज में बाज़ार में भीड़ टूट पड़ी है. दूसरे इलाकों में खरीददारी के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजारों में इकट्ठा हो रहे हैं.
कांग्रेस का योगी सरकार पर निशाना
योगी सरकार के इस फैसले पर यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा है कि यूपी सरकार की स्थिति नाच न आवे आंगन टेढ़ा जैसी है. हर चीज को गलत ढंग से करेंगे और फिर उसका स्पष्टीकरण निकालेंगे. पहले पूरी सीलिंग की घोषणा की, फिर कहा कि सिर्फ कुछ इलाकों में होगी. इलाकों का नाम अभी स्पष्ट नहीं है. फिर अब घोषणा करते घूम रहे हैं, जिसकी वजह से बाजारों में भीड़ जमा हो गई है.
कहां कितने हॉटस्पॉट
15 जिलो में हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया जाएगा, जिसमें आगरा में 22 हॉटस्पॉट, गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट शामिल हैं.