उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सवा तीन साल के बच्चे की मां ही प्राकृतिक अभिभावक: हाईकोर्ट - बच्चे की मां ही प्राकृतिक अभिभावक

हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ (Lucknow Bench of High Court) की सख्ती के बाद पिता ने लगभग सवा तीन साल के बच्चे को मां के सुपुर्द किया है.

हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ
हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ

By

Published : Jan 7, 2022, 9:55 PM IST

लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ (Lucknow Bench of High Court) की सख्ती के बाद पिता ने लगभग सवा तीन साल के बच्चे को मां के सुपुर्द किया है. इस मामले में कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया था कि वह झारखंड के धनबाद में रह रहे पिता की कस्टडी से बच्चे को लेकर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करे. वहीं, पिता ने सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुमति अपील दाखिल करते हुए हाईकोर्ट द्वारा बच्चे को कोर्ट में प्रस्तुत करने के आदेश को चुनौती भी दी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के आदेश को सही करार देते हुए बच्चे को मां को सौंपने का आदेश दिया. इसके बाद 6 जनवरी को कोर्ट रूम में ही बच्चे को मां के सुपुर्द किया गया.


न्यायमूर्ति विकास कुंवर श्रीवास्तव की एकल पीठ ने मां की ओर से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर विस्तृत आदेश पारित करते हुए कहा कि हिंदु माइनॉरिटी एंड गार्जियनशिप एक्ट की के तहत पांच वर्ष या उस से कम के उम्र के बच्चे की प्राकृतिक अभिभावक मां ही होती है.

इसे भी पढ़ें-नितिन यादव हत्याकांड: अभियुक्त शिवराम की जमानत अर्जी कोर्ट ने की खारिज, दोस्त की हत्या का है आरोप

कोर्ट ने महर्षि वेद व्यास द्वारा रचित एक श्लोक ‘नास्ति मातृसमा छाया’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस उम्र के बच्चे के लिए मां के आश्रय जैसा दूसरा कोई आश्रय नहीं है. हालांकि कोर्ट ने पिता को भी बच्चे से मिलने का अधिकार दिया है. न्यायालय ने कहा कि प्रत्येक रविवार को वह मां के अलीगंज स्थित आवास पर बच्चे से मिल सकता है. मां या उसके परिवार का कोई अन्य सदस्य इसमें बाधा नहीं बनेगा. न्यायालय ने मां को कोर्ट व पिता को सूचित किए बगैर आवास छोड़ने अथवा बदलने पर भी रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details