लखनऊ: कोरोना की वजह से लोगों को आवागमन में थोड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ेगा. यात्री अब मंगलवार और बुधवार को भी लखनऊ मेट्रो से सफर नहीं कर पाएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को लॉकडाउन की अवधि एक बार फिर से दो दिन के लिए बढ़ा दी है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी दो दिन तक मेट्रो संचालित नहीं करने का निर्णय लिया है. अब गुरुवार सुबह से मेट्रो का संचालन शुरू होगा.
गुरुवार सुबह से होगा मेट्रो का संचालन
सरकार के निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पहले ही सप्ताह में चार दिन ही मेट्रो के संचालन का फैसला लिया था. सरकार ने हर सप्ताह शुक्रवार की शाम से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन का फैसला लिया था. इससे मेट्रो का संचालन मंगलवार से शुक्रवार शाम तक ही हो रहा था. अब बुधवार और गुरुवार को भी मेट्रो का संचालन नहीं होगा. गुरुवार सुबह मेट्रो चलेगी, लेकिन शाम को फिर से संचालन बंद कर दिया जाएगा. हालांकि लॉकडाउन के कारण आम लोग भी घर से नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में उन्हें मेट्रो की जरूरत भी नहीं पड़ रही है. जो दफ्तर खुले हैं उन्हीं के कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों को थोड़ी बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि वे अपने निजी वाहनों का सहारा ले रहे हैं.