लखनऊ : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच खींचतान के बाद मध्य प्रदेश में दोनों दलों के बीच बातचीत शुरू हुई है. सपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी के स्तर पर बातचीत की जाएगी. तभी कुछ हल निकल सकता है. बातचीत के संकेत अखिलेश यादव ने दिए हैं. बहरहाल महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों दलों की तरफ से प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं. ऐसे में उम्मीदवारों के पीछे न हटने से राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं.
एमपी चुनाव में सपा को सीट न देने पर बढ़ी बात : दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को एक भी सीट गठबंधन के अंतर्गत नहीं दी. इससे नाराजगी शुरू हुई और कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय की तरफ से बयानबाजी शुरू कर दी गई. इसके बाद अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष को चिरकुट बता दिया था. मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भी अखिलेश को लेकर बयानबाजी की. इसके बाद तल्खी और बढ़ गई. इंडिया गठबंधन में दरार बढ़ती देख कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मोर्चा संभाला और अखिलेश यादव को मैसेज कराया कि वह समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में रहना चाहते हैं. जल्द ही राहुल गांधी इस पूरे विषय में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत करेंगे. अखिलेश यादव ने पिछले दिनों मीडिया से कहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की तरफ से संदेश भिजवाया गया है कि इंडिया गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी की भूमिका महत्वपूर्ण है. ऐसे में वह इसको लेकर बातचीत करेंगे. हालांकि अभी तक इस पर कोई सार्थक बातचीत नहीं हो पाई है.
असमंजस में कांग्रेस सपा के घोषित प्रत्याशी :मध्य प्रदेश में चुनाव मैदान में उतरे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के तमाम प्रत्याशियों के बीत संशय बढ़ गया है. दरअसल 21 अक्टूबर से मध्य प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 30 अक्टूबर तक नामांकन किए जाएंगे. इसके बाद तीन नवंबर तक नाम वापसी होगी. चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों दलों के तरफ से उम्मीदवार घोषित होने के बाद से नामांकन प्रक्रिया जारी है. किसी दल के प्रत्याशी पीछे हटने को तैयार नहीं है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर दोनों दल एक दूसरे प्रत्याशियों के सामने चुनाव मैदान में डटे रहेंगे तो इसका खामियाजा करीब 35 सीटों पर कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ सकता है. समाजवादी पार्टी ने 35 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.