उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएफओ का मिला आश्वासन, किसानों का धरना समाप्त

किसानों का आरोप था कि काकोरी के सरकारी क्रय केंद्र पर चल रही धान खरीद में किसानों का जमकर शोषण किया जा रहा है, केंद्र प्रभारी प्रियंका तिवारी दलालों के माध्यम से धान खरीदारी कराती हैं. अधिकारियों को पूर्व लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते किसान धरने पर बैठ गए.

धान खरीद केंद्र में मौजूद किसान
धान खरीद केंद्र में मौजूद किसान

By

Published : Nov 28, 2020, 1:39 PM IST

लखनऊः काकोरी में धान क्रय केंद्रों के बाहर चल रहा धरना डीएफओ के आश्वासन के बाद किसानों से समाप्त कर दिया है. डीएफओ ने बताया कि प्रतिदिन एक किसान का धान क्रय केन्द्र पर धान तौला जाएगा. साथ ही कहा कि धान खरीदारी में जिस किसी की लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कल धान क्रय केंद्र के बाहर दर्जनों किसानों ने धरना शुरू किया था. किसानों का आरोप था कि सरकारी क्रय केंद्रों पर चल रही धान खरीद में किसानों का जमकर शोषण किया जा रहा है, केंद्र प्रभारी प्रियंका तिवारी दलालों के माध्यम से धान खरीदारी कराती हैं. अधिकारियों को पूर्व लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते किसान धरने पर बैठ गए.

किसान वीरेंद्र प्रताप यादव ने बताया कि डीएफओ ने आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों का धान प्रतिदिन एक किसान के आधार पर खरीदी की जाएगी. जिसके बाद हम लोगों ने धरना फिलहाल समाप्त कर दिया है. जिसके बाद धान क्रय केंद्र पर किसानों की धान की तौल फिर से शुरू हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details