लखनऊः काकोरी में धान क्रय केंद्रों के बाहर चल रहा धरना डीएफओ के आश्वासन के बाद किसानों से समाप्त कर दिया है. डीएफओ ने बताया कि प्रतिदिन एक किसान का धान क्रय केन्द्र पर धान तौला जाएगा. साथ ही कहा कि धान खरीदारी में जिस किसी की लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डीएफओ का मिला आश्वासन, किसानों का धरना समाप्त - dfo kakori
किसानों का आरोप था कि काकोरी के सरकारी क्रय केंद्र पर चल रही धान खरीद में किसानों का जमकर शोषण किया जा रहा है, केंद्र प्रभारी प्रियंका तिवारी दलालों के माध्यम से धान खरीदारी कराती हैं. अधिकारियों को पूर्व लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते किसान धरने पर बैठ गए.
बता दें कि कल धान क्रय केंद्र के बाहर दर्जनों किसानों ने धरना शुरू किया था. किसानों का आरोप था कि सरकारी क्रय केंद्रों पर चल रही धान खरीद में किसानों का जमकर शोषण किया जा रहा है, केंद्र प्रभारी प्रियंका तिवारी दलालों के माध्यम से धान खरीदारी कराती हैं. अधिकारियों को पूर्व लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते किसान धरने पर बैठ गए.
किसान वीरेंद्र प्रताप यादव ने बताया कि डीएफओ ने आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों का धान प्रतिदिन एक किसान के आधार पर खरीदी की जाएगी. जिसके बाद हम लोगों ने धरना फिलहाल समाप्त कर दिया है. जिसके बाद धान क्रय केंद्र पर किसानों की धान की तौल फिर से शुरू हो गई.