उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चेन्नई के खिलाफ लखनऊ टीम की बैटिंग में कोलैप्स जैसा कुछ भी नहीं: दीपक हुड्डा - चेन्नई से हार पर दीपक हुड़्डा का बयान

चेन्नई सुपर किंग्स से लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 12 रन से हार गई. इसको लेकर ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने कहा कि बेटिंग में कोलैप्स जैसा भारी-भरकम शब्द इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है. यह हमारा दूसरा ही मैच है.

दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा

By

Published : Apr 6, 2023, 6:29 PM IST

लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के धुरंधर हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम की 12 रन की हुई हार को बहुत ज्यादा नकारात्मक लेने से इनकार किया है. हुड्डा ने स्पष्ट कहा कि बेटिंग में कोलैप्स जैसा भारी-भरकम शब्द इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है. हम केवल 12 रन से हारे है. यह हमारा दूसरा ही मैच है. जब दूसरों से अधिक रन बनाने हो और इतनी नजदीकी हार हो तो उसको नकारात्मक अंदाज में नहीं लिया जाता है.

लखनऊ सुपरजाइंट्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला खेला जाएगा. मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस वार्ता में टीम की ओर से अपनी बात रखने के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा को भेजा गया था. के मायर्स कि दोनों मैचों में शानदार बल्लेबाजी को लेकर दीपक हुड्डा ने कहा कि वह बेहतरीन बल्लेबाज है. उसके प्रदर्शन से टीम को मदद मिल रही है. आने वाले मुकाबलों में और भी शानदार प्रदर्शन करेगा. दीपक हुड्डा ने कहा कि ऐसा भी नहीं है कि हमारी टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से मायर्स पर ही निर्भर हो गई है. सभी बल्लेबाज धीरे-धीरे शानदार प्रदर्शन करेंगे.

लखनऊ में इस बार मुकाबला विकेट नंबर दो पर खेला जाएगा. पिच को लेकर दीपक हुड्डा ने कहा कि निश्चित तौर पर यहां की पिच में कुछ बात है, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है. फिर भी हम शानदार प्रदर्शन करेंगे. ऐसी हमको पूरी उम्मीद है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्या तैयारी है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि हम लगातार तैयारी करते हैं. हर मुकाबले के लिए तैयार रहते हैं. अलग-अलग खिलाड़ियों के हिसाब से अलग-अलग नीति बनाई जाती है.

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर चला रहे दो लोगों को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details