उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद प्रदेश भर में फैला दीयों का प्रकाश - अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन

यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के बाद से देशभर में जश्न का माहौल है. लोगों ने घरों और मंदिरों में दीप प्रज्वलित किए. इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में लोगों ने राम-जानकी की पूजा-अर्चना की.

राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन.
राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन.

By

Published : Aug 6, 2020, 4:15 AM IST

लखनऊ:अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह और जोश देखने को मिला. वहीं बुधवार शाम को लोगों ने घरों में और मंदिरों में दीप प्रज्वलित किए.

मंदिर में प्रज्वलित किए दीप.

हिन्दू जागरण मंच ने उन्नाव के मुख्य श्रीराम जानकी मंदिर और बालाजी धाम का भव्य श्रृंगार कराया. इसके साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न हुए. इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच प्रांतीय महामंत्री विमल द्विवेदी ने विधि-विधान से राम-जानकी की पूजा की. इस दौरान मंदिर परिसर जय श्रीराम के उदघोष से गूंज उठा.

जश्न मनाते लोग.

कानपुर महानगर में भी राम मंदिर के शिलान्यास के बाद से जश्न का माहौल रहा. बुधवार शाम को शहर में लोगों ने दिवाली की तरह दिए जलाए. श्रद्धालुओं का मानना है कि प्रभु श्रीराम कई सालों के बनवास के बाद अपने घर वापस लौटे हैं. इसके साथ ही लोगों ने मंदिरों और घरों में राम-जानकी की पूजा-अर्चना की.

राम-जानकी की श्रद्धालुओं ने कीपूजा-अर्चना.

कानपुर में हर समुदाय के लोगों ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर जश्न मनाया. हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर शहर को दीये जलाकर रोशन किया. वहीं केडीए चौराहे पर भाजयुमो नेता प्रखर श्रीवास्तव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए. इस दौरान लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाते भी नजर आए.

मंदिर में सजावट.

राम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन को लेकर कानपुर देहात में भी श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखा. अकबरपुर के रामजानकी मंदिर में लोगों ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके साथ ही परसुराम तालाब को दीपों से सजाया. बताया जा रहा है कि इस मंदिर पर पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन किया गया है.

फूलों और गुब्बारों से सजा श्रीराम का दरबार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details