उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तारीखों के ऐलान के बाद CM योगी का प्रचंड बहुमत से जीतने का दावा तो अखिलेश ने कहा BJP सरकार का होगा सफाया - तारीखों के ऐलान का स्वागत

सीएम योगी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में दोबारा बीजेपी सरकार प्रचंड बहुमत से बनने की बात कही है.

ईटीवी भारत
यूपी महासंग्राम 2022

By

Published : Jan 8, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 9:41 PM IST

हैदराबादःसीएम योगी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत करते हैं. भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में दोबारा सफल होगी.

इसे भी पढ़ें- up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

उधर, एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कहा कि जनता इन्ही तारीखों का इंतजार कर रही थी. आने वाले समय में यूपी की जनता योगी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. इस तारीख का प्रदेश के व्यापारी, किसान और आम जनता को बेसब्री से इंतजार था. आने वाले समय में वो तत्कालीन यूपी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

'BJP सरकार का होगा सफाया'

उधर, यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही बीएसपी प्रमुख मायावती भी एक्टिव हो गई हैं. इसको लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव को लेकर अपील की. वहीं आचार संहिता के पालन को लेकर कार्यकर्ताओं को फरमान जारी किया है.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती का ट्वीट

यूपी में 10 फरवरी से चुनाव का पहला चरण शुरू होगा. वहीं सात चरणों में होने वाले चुनाव 7 मार्च तक चलेंगे. इसके अलावा 10 मार्च को मतगणना होगी. चुनाव की घोषणा होते ही बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत है. साथ ही निष्पक्ष, स्वतंत्र, सुचारू, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग को मुस्तैदी निभानी होगी. खासकर सत्ताधारी पार्टी नये-नये हथकण्डे अपनाकर आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. इस पर चुनाव आयोग को गंभीर होना होगा. इसके साथ ही गरीब, मजदूर सभी अपने मत का इस्तेमाल कर सकें. इसके लिए वोटिंग वाले दिन सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था हो. वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं को आचार सहिंता का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

प्रियंका गांधी का ट्वीट

वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश के नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों और आमजनों की जीत का मार्च होगा. इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों एवं आमजनों के हकों की लड़ाई लड़ेगी.

इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी कहा है कि इलेक्शन कमीशन के जो भी दिशा निर्देश हैं. कांग्रेस पार्टी चुनावों में उन दिशानिर्देशों का पूरा पालन करेगी. हम बेहतर ढंग से चुनाव लड़ेंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जनता हमारे साथ है. वो ही हमारे लिए चुनाव लड़ेगी और अबकी बार फिर से 300 के पार सीट बीजेपी जीतेगी. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से चुनाव आयोग के सामने भारतीय जनता पार्टी को अमीर पार्टी और अनेक तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं. वह आरोप पूरी तरह से अनर्गल हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश का सर्वे कर लिया जाए और देख लिया जाए कि भाजपा में ज्यादा अमीर प्रत्याशी हैं या समाजवादी पार्टी में हैं. अभी हाल में ही जिस तरह से समाजवादी पार्टी के समर्थकों के आयकर छापों में हकीकत सामने आई है. उससे दूध का दूध पानी का पानी हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 8, 2022, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details