उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 23 मई से शुरू होगा विधानसभा का सत्र, 26 मई को वित्त मंत्री पेश करेंगे बजट

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के विधानसभा का पहला सत्र 23 मई को शुरू होगा. इसके पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा. विधान मंडल में विधानसभा एवं विधान परिषद दोनों का सत्र 23 मई को संयुक्त अधिवेशन के रूप में विधानसभा मंडल में आहुत किया गया है.

etv bharat
राज्यपाल के अभिभाषण

By

Published : May 14, 2022, 5:13 PM IST

लखनऊः योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के विधानसभा का पहला सत्र 23 मई को शुरू होगा. इसके पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) का अभिभाषण होगा. विधान मंडल में विधानसभा एवं विधान परिषद दोनों का सत्र 23 मई को संयुक्त अधिवेशन के रूप में विधानसभा मंडल में आहुत किया गया है. जिसमें विधानसभा के नवनिर्वाचित एवं विधान परिषद के भी नवनिर्वाचित सदस्य भाग लेंगे. सत्र की पहली बैठक से ही सदन के अवधि की गणना की जाती है, जो पांच साल की होती है.

आपको बता दें कि 23 मई से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. जिसमें राज्यपाल संयुक्त रूप से दोनों सदनों में अभिभाषण देंगी. 24 और 25 मई को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन पर चर्चा होगी. 26 मई को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में बजट पेश करेंगे.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी कुशीनगर पहुंचे, पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का लेंगे जायजा

इसके बाद 26 मई को राज्य सरकार 11.00 बजे 2022-23 का आय व्यय का अपना बजट पेश करेगी. 27 मई को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और कई विधेयक भी सदन में पेश किये जायेंगे. 28 मई को सदन में बजट पर चर्चा होगी. 30 मई को भी सदन में बजट पर चर्चा होगी और 31 मई को सदन में बजट पर मतदान होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details