उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अफगानी क्रिकेट टीम के फैन की लंबाई बनी मुसीबत, पुलिस ने ऐसे की मदद - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय श्रंखला खेली जा रही है. इसके लिए एक अफगानी फैन लखनऊ पहुंचा था, लेकिन उसकी लंबाई की वजह से लखनऊ के किसी होटल में जगह नहीं मिली.

अफगानी क्रिकेट टीम फैन को नहीं मिली होटलों में जगह.

By

Published : Nov 6, 2019, 8:37 PM IST

लखनऊ:राजधानी के इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज टीम के बीच में एक दिवसीय श्रंखला इकाना स्टेडियम में खेली जा रही है. इसी बीच अफगानिस्तान टीम के क्रिकेट प्रेमी अफगानिस्तान से लखनऊ आए हुए हैं. वहीं एक ऐसे फैन जिन्होंने राजधानी लखनऊ के तमाम होटलों में चक्कर लगा लिए, लेकिन उनकी लंबाई अधिक होने की वजह से राजधानी लखनऊ के होटलों ने उन्हें लेने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस ने उनकी मदद कर एक निजी होटल में उनका बंदोबस्त किया.

अफगानी फैन को नहीं मिली लखनऊ के किसी भी होटल में जगह

  • लखनऊ में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच एक दिवसीय श्रंखला चल रही है.
  • इसी सीरीज के दौरान अफगानिस्तान के एक फैन शेरखान जिनका कद 8 फुट 3 इंच लंबा है.
  • यह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के फैन है, जो कि अफगानिस्तान से आए हुए हैं.
  • इनको यहां पर राजधानी लखनऊ के होटलों में जगह नहीं मिल रही है.
  • इसकी वजह से वह कल देर शाम तक भटकते रहे, लेकिन उन्हें राजधानी के किसी भी होटल में जगह नहीं मिली.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती, पदाधिकारियों संग कर रहीं बैठक

इस पर जब वे राजधानी लखनऊ के चारबाग इलाके के तमाम होटलों के चक्कर लगाए, लेकिन सभी होटल वाले उन्हें अपने यहां कमरा न होने की बात कह रहे थे. 8 फुट 3 इंच लंबाई होने की वजह से शेरखान को राजधानी लखनऊ के होटल में जगह नहीं मिल पा रही थी. इसके बाद से परेशान होकर के राजधानी लखनऊ के नाके थाने चले गए. जहां पर पुलिस ने उनकी मदद करके उनको चारबाग इलाके के निजी होटल में बातचीत करके जगह दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details