उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : प्रदेश भर में होंगे भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के कैंपस, 12 संस्थानों को दी गई सम्बद्धता

अब भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के कैंपस राजधानी समेत तमाम संस्थानों (Lucknow News) में होंगे. इसके विस्तार के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लखनऊ, अयोध्या व मथुरा के संस्थानों को संबद्धता दी गई है.

ो

By

Published : Feb 25, 2023, 9:32 AM IST

जानकारी देते भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय कुलसचिव तुहिन द्विवेदी

लखनऊ : भातखंडे संगीत संस्थान से भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय बनने के बाद इसका विस्तार भी शुरू कर दिया गया है. भातखंडे के मुख्य कैंपस के साथ ही अब इसकी शाखाएं पूरे प्रदेश में होंगी. शुरुआती चरण में लखनऊ, अयोध्या, मथुरा के 12 संस्थानों को विश्वविद्यालय की सम्बद्धता दे दी गई है. ये विश्वविद्यालय के द्वितीय कैम्पस के रूप में यहां के पाठ्यक्रमों का संचालन करेंगे. भातखंडे से लखनऊ के नौ, अयोध्या और मथुरा के एक-एक संस्थान को विश्वविद्यालय की सम्बद्धता दी गई है.

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में अभी तक नृत्य, गायन, वादन के कोर्स संचालित हो रहे थे, लेकिन अब नए-नए पाठ्यक्रमों को शामिल करने के साथ ही नए संस्थानों को सम्बद्धता भी देना शुरू दिया गया है. पहले चरण में संस्कृति विभाग से जुड़े संस्थानों में विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही इन संस्थानों में कुछ पूर्व संचालित कोर्स में एकरूपता लायी जाएगी. भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय कुलसचिव तुहिन द्विवेदी ने कहा कि 'भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय से अभी 12 संस्थानों को जोड़ा गया. ये सभी संस्थान विश्वविद्यालय के कैम्पस में रूप में होंगे. यहां विश्वविद्यालय के कोर्स संचालित किए जाएंगे. इसके साथ ही अन्य संस्थानों को मान्यता देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. परामर्श समिति बनने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा.'

अब शोध पर रहेगा फोकस : भातखंडे विश्वविद्यालय में डिग्री पाठ्यक्रमों के साथ ही शोध कार्य पर फोकस किया जाएगा. इसके लिए अयोध्या शोध संस्थान, संत कबीर अकादमी, ललित कला अकादमी जैसे संस्थानों की मदद से शोध करने की सुविधा मिलेगी. सत्र 2023-24 से विश्वविद्यालय में कई नए डिग्री पाठ्यक्रम और शोध शुरू होंगे, जिसको अन्तिम रूप दिया जा रहा है.'

इन संस्थानों को मिली सम्बद्धता
- उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ
- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ
- अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या
- भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ
- बिरजू महाराज कथक केंद्र, लखनऊ
- अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ
- उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान, लखनऊ
- संत कबीर अकादमी, लखनऊ
- उत्तर प्रदेश कैफी आजमी अकादमी, लखनऊ
- वृन्दावन शोध संस्थान, मथुरा
- अखिल भारतीय संस्कृत परिषद, लखनऊ
- लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान, लखनऊ

यह भी पढ़ें : News of Lucknow: केजीएमयू से नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन की स्वास्थ्य सेवा यात्रा रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details