लखनऊ : भातखंडे संगीत संस्थान से भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय बनने के बाद इसका विस्तार भी शुरू कर दिया गया है. भातखंडे के मुख्य कैंपस के साथ ही अब इसकी शाखाएं पूरे प्रदेश में होंगी. शुरुआती चरण में लखनऊ, अयोध्या, मथुरा के 12 संस्थानों को विश्वविद्यालय की सम्बद्धता दे दी गई है. ये विश्वविद्यालय के द्वितीय कैम्पस के रूप में यहां के पाठ्यक्रमों का संचालन करेंगे. भातखंडे से लखनऊ के नौ, अयोध्या और मथुरा के एक-एक संस्थान को विश्वविद्यालय की सम्बद्धता दी गई है.
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में अभी तक नृत्य, गायन, वादन के कोर्स संचालित हो रहे थे, लेकिन अब नए-नए पाठ्यक्रमों को शामिल करने के साथ ही नए संस्थानों को सम्बद्धता भी देना शुरू दिया गया है. पहले चरण में संस्कृति विभाग से जुड़े संस्थानों में विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही इन संस्थानों में कुछ पूर्व संचालित कोर्स में एकरूपता लायी जाएगी. भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय कुलसचिव तुहिन द्विवेदी ने कहा कि 'भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय से अभी 12 संस्थानों को जोड़ा गया. ये सभी संस्थान विश्वविद्यालय के कैम्पस में रूप में होंगे. यहां विश्वविद्यालय के कोर्स संचालित किए जाएंगे. इसके साथ ही अन्य संस्थानों को मान्यता देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. परामर्श समिति बनने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा.'