उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट में मेडिकल व्यवस्था न होने के कारण अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन - lucknow latest news

कोर्ट में जिरह के दौरान अधिवक्ता की मौत के मामले में सैकड़ों की संख्या में विधानसभा जा रहे अधिवक्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 20, 2021, 6:21 PM IST

लखनऊ: अधिवक्ता की मौत से नाराज साथी अधिवक्ता सैकड़ों की संख्या में शनिवार को विधानसभा जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद सभी अधिवक्ता जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. इस दौरान सीएम आवास की तरफ बढ़ रहे अधिवक्ताओं को रोकने के लिए भारी पुलिस बल लगाया गया. इस दौरान कई अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी आवास का भी घेराव किया.

अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

कोर्ट में नहीं है कोई भी उचित व्यवस्था
अधिवक्ताओं ने बताया कि शुक्रवार को कोर्ट में जिरह करने के दौरान एक अधिवक्ता की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई थी. अधिवक्ताओं का आरोप है कि जिला प्रशासन की तरफ से तत्काल मदद के बजाय प्रशासन ने घोर लापरवाही बरती है. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने बताया कि कोर्ट में कोई भी उचित व्यवस्था नहीं है. अधिवक्ताओं ने कहा कि कोर्ट में न तो एम्बुलेंस की व्यवस्था है, न तो स्ट्रेचर है और न ही मेडिकल की कोई व्यवस्था है. अधिवक्ताओं की मांग है कि कोर्ट में इन सभी चीजों की व्यवस्था की जाए. साथ ही अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ताओं द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details