प्रयागराज:बढ़े हुए पेट्रोल की कीमत को लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. हाईकोर्ट के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर लोगों को मिठाई खिलाकर अधिवक्ताओं ने विरोध जताया. इस दौरान पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल भरने वाले लोगों को अधिवक्ताओं ने मिठाई खिलाई.
अधिवक्ताओं ने कहा कि जब पाकिस्तान से मैच में इंडिया का कोई खिलाड़ी शतक बनाता है तो उसकी खुशी मिठाई बांटकर इजहार की जाती है. उसी प्रकार पेट्रोल के शतक पहुंचने पर मिठाई बांटकर बढ़े हुए दाम का विरोध किया जा रहा है. तेजी से बढ़ते पेट्रोल के दाम को लेकर आम आदमी के जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. आलम यह है कि आदमी बढ़ते पेट्रोल की वजह से अपने आम खर्चों को सीमित करता जा रहा है. इसी बढ़ते रेट को लेकर प्रयागराज के इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया.