उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हाथरस मामले पर सुनवाई से पहले वकीलों ने फिजिकल हियरिंग का किया विरोध

हाथरस मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में पीड़ित परिवार और अधिकारियों की पेशी से पहले वकीलों ने कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया. पीड़ित पक्ष की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा ने इस मामले में फिजिकल हियरिंग का विरोध करते हुए कहा कि, कोरोना वायरस के चलते हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में फिजिकल हियरिंग नहीं हो रही थी. लेकिन, हाथरस मामले में फिजिकल हियरिंग की जा रही है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं.

अधिवक्ताओं ने फिजिकल हियरिंग का किया विरोध
अधिवक्ताओं ने फिजिकल हियरिंग का किया विरोध

By

Published : Oct 12, 2020, 2:50 PM IST

लखनऊ: हाथरस मामले पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार और अधिकारियों की पेशी के लिए तलब किया है. सोमवार को मामले की सुनवाई से पहले वकीलों ने हाईकोर्ट परिसर के सामने प्रदर्शन किया. वकीलों का कहना है कि पिछले लंबे समय से कोरोना वायरस के चलते हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में फिजिकल हियरिंग नहीं हो रही थी. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी हियरिंग की व्यवस्था चरमराई हुई है. ऐसे में हाथरस मामले में फिजिकल हियरिंग की जा रही है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
पीड़ित परिवार की ओर से केस लड़ने का दावा करने वाली अधिवक्ता सीमा कुशवाहा ( निर्भया मामले में भी पीड़ित परिवार की वकील थीं) हाईकोर्ट पहुंची. हाथरस में पीड़ित परिवार की ओर से केस लड़ने का दावा करने वाली अधिवक्ता सीमा कुशवाहा राजधानी लखनऊ पहुंची और यहां पर सीमा कुशवाहा ने बयान देते हुए कहा कि उनकी तीन मांगें हैं. एक पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाए. दूसरा केस को यूपी से बाहर दिल्ली या मुंबई ट्रांसफर किया जाए. तीसरी पीड़िता को लेकर होने वाली कार्रवाई और कोर्ट की सुनवाई को गोपनीय रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details