लखनऊ: हाथरस मामले पर सुनवाई से पहले वकीलों ने फिजिकल हियरिंग का किया विरोध - इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच
हाथरस मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में पीड़ित परिवार और अधिकारियों की पेशी से पहले वकीलों ने कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया. पीड़ित पक्ष की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा ने इस मामले में फिजिकल हियरिंग का विरोध करते हुए कहा कि, कोरोना वायरस के चलते हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में फिजिकल हियरिंग नहीं हो रही थी. लेकिन, हाथरस मामले में फिजिकल हियरिंग की जा रही है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं.
![लखनऊ: हाथरस मामले पर सुनवाई से पहले वकीलों ने फिजिकल हियरिंग का किया विरोध अधिवक्ताओं ने फिजिकल हियरिंग का किया विरोध](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9145501-thumbnail-3x2-ima.bmp)
अधिवक्ताओं ने फिजिकल हियरिंग का किया विरोध
लखनऊ: हाथरस मामले पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार और अधिकारियों की पेशी के लिए तलब किया है. सोमवार को मामले की सुनवाई से पहले वकीलों ने हाईकोर्ट परिसर के सामने प्रदर्शन किया. वकीलों का कहना है कि पिछले लंबे समय से कोरोना वायरस के चलते हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में फिजिकल हियरिंग नहीं हो रही थी. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी हियरिंग की व्यवस्था चरमराई हुई है. ऐसे में हाथरस मामले में फिजिकल हियरिंग की जा रही है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं.
जानकारी देते संवाददाता.