लखनऊः राजधानी में एक तत्कालीन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से बदसलूकी के चार साल पुराने मामले में अधिवक्ता अभिषेक कुमार सिंह और एतमाद हसन इदरीसी को शुक्रवार की सुबह सिविल कोर्ट खुलने से पूर्व ही विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार के सामने पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
साल 2017 के इस मामले में दोनों अधिवक्ताओं को वजीरगंज पुलिस ने 9 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनका न्यायिक रिमांड स्वीकृत करते हुए, वकीलों की ओर से दी गई जमानत अर्जियों को मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया. जमानत अर्जी खारिज होने के उपरांत सत्र न्यायालय के सामने अलग-अलग अर्जियां पेश की गईं. जिस पर प्रभारी सत्र न्यायाधीश मीना श्रीवास्तव ने आगामी 14 दिसम्बर को सुनवाई करने का आदेश दिया है. इस मामले की रिपोर्ट तत्कालीन महिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 25 मार्च 2017 को वजीरगंज थाने पर दर्ज कराते हुए, अनुराग त्रिवेदी और सैफी मिर्जा को नामजद किया गया था. इसके साथ ही 20-25 अन्य वकीलों को भी आरोपित किया था.