लखनऊ:नायब तहसीलदार मलिहाबाद की कोर्ट में सुनवाई के दौरान विपक्षी वकील ने पेशी पर आए फरियादी को थप्पड़ जड़ दिया. पीड़ित जमीन विवाद को लेकर मुकदम की सुनवाई के लिए कोर्ट में आया था. घटना के बाद पीड़ित ने बुधवार को कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है. पुलिस ने जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
धोखाधड़ी कर लिखाई थी जमीन
बिराहिमपुर गांव निवासी मथुरा प्रसाद पुत्र रोहन ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव की रहने वाली रामदुराली ने 15 अक्टूबर 2020 को उसके भतीजे परशुराम की जमीन की धोखे से रजिस्ट्री करा ली थी. उसी प्रकरण में बैनामा निरस्तीकरण का मुकदमा नायब तहसीलदार मलिहाबाद के न्यायालय में विचाराधीन है.