उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी विवाद: मेरठ में किया था वकील की हत्या, दिल्ली पुलिस ने ओखला से दबोचा

जमीन के विवाद के बाद मेरठ के एक अधिवक्ता की हत्या कर दी गई थी. आरोपी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.

मेरठ में किया था वकील की हत्या, दिल्ली पुलिस ने ओखला से दबोचा

By

Published : Oct 25, 2019, 8:49 AM IST

नई दिल्ली: प्रॉपर्टी विवाद में मेरठ के एक अधिवक्ता की हत्या कर फरार हुए बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नासिर के रूप में की गई है. उसकी गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस को दे दी गई है. आरोपी नासिर ने प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद के चलते मुकेश शर्मा नामक इस अधिवक्ता की हत्या को अंजाम दिया था.

मेरठ में किया था वकील की हत्या, दिल्ली पुलिस ने ओखला से दबोचा

ये है पूरा मामला
डीसीपी जी. रामगोपाल नायक के अनुसार बीते 18 अक्टूबर को मेरठ के कलाम पुर इलाके में एक अधिवक्ता मुकेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घर के पास ही बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. इस बाबत मेडिकल कॉलेज मेरठ थाने में 8 संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसमें नासिर खान को मुख्य आरोपी बनाया गया था. उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा घोषित किया गया था.

ओखला के पास गिरफ्तार हुआ आरोपी
दिल्ली में क्राइम ब्रांच की टीम लगातार वांछित चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान एसीपी श्वेता सिंह चौहान की देखरेख में इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की टीम भी इस हत्याकांड के आरोपी की तलाश में जुटी. हाल ही में पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी नासिर खान ओखला मंडी के पास आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर वहां से उसे पकड़ लिया. पुलिस को पता चला कि उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

जमीन के विवाद में की गई थी हत्या
पुलिस को नासिर ने बताया कि उसने अपने ससुर के साथ मिलकर मुकेश शर्मा के भतीजे अभिषेक से 700 गज जमीन खरीदी थी. इस जमीन के बंटवारे को लेकर उनके परिवार बीच में कलेश चल रहा था. इसलिए अभिषेक के साथ मिलकर उसने मुकेश शर्मा की हत्या कर दी. वह इस जमीन के 37 लाख रुपये नहीं लौटा रहा था. आरोपी नासिर खान का परिवार जेसीबी से जमीन की खुदाई का काम करता है. वहीं नासिर प्रॉपर्टी का कारोबार अपने ससुर के साथ करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details