उन्नाव रेप पीड़िता के वकील दिल्ली एम्स के लिए रवाना
07:53 August 06
एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली
लखनऊः सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मंगलवार सुबह रेप पीड़िता के वकील को दिल्ली एम्स के लिए एयर एंबुलेंस से भेज दिया गया है. बताया जा रहा है वकील की हालत पहले से थोड़ा बेहतर है. लेकिन वह अभी भी होश में नहीं है इसकी वजह से डॉक्टरों की चिंता का कारण अभी भी बना हुआ है.
ट्रामा सेंटर में डॉक्टर द्वारा पीड़िता व वकील को बेहतर इलाज देने की बात कही जा रही थी. रोजाना के आने वाले बुलेटिन में वकील की हालत में सुधार होता दिख रहा था. हालांकि डॉक्टर द्वारा सोमवार के बुलेटिन में कहा गया था कि उनको वेंटिलेटर से हटा करके ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया लेकिन वे अभी भी डीप कोमा में है.
इसके लिए जिला प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए 9:00 बजे का अलर्ट जारी किया गया था. जिला प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली. ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज को केजीएमयू से एयरपोर्ट पहुंचाया गया. सुप्रीम कोर्ट से निर्देश मिलने के बाद उन्नाव रेपकांड की पीड़िता को पहले ही केजीएमयू से एअरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा जा चुका है. एंबुलेंस में एक मरीज को ही ले जाया जा सकता था.