गोमती नदी में अधिवक्ता ने लगाई छलांग, गोताखोर तलाश में जुटे - गोमती नदी में कूद कर जान देने की कोशिश
लखनऊ में गोमती नदी में एक वकील ने छलांग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम वकील की तलाश कर रही है.
![गोमती नदी में अधिवक्ता ने लगाई छलांग, गोताखोर तलाश में जुटे अधिवक्ता ने लगाई छलांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16638903-thumbnail-3x2-img-sonali---copy.jpg)
लखनऊ:जनपद में गुरुवार को एक वकील ने गोमती नदी में कूद कर जान देने की कोशिश की. दोपहर करीब 12:30 बजे वकील ने गोमती नगर में रिवर फ्रंट के पास एक पुल पर अपनी बाइक खड़ी की और उसके बाद गोमती नदी में कूद गया. इस घटना की राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. वकील का पता लगाने के लिए गोताखोर की मदद ली जा रही है. फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम वकील की तलाश कर रही है. गोमती नगर एसीपी वीरेंद्र विक्रम ने कहा कि पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम की मदद से वकील की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:गोमती रिवर फ्रंट घोटाला, ब्रांड ईगल्स के बद्री श्रेष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज