लखनऊ:मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एसजीपीजीआई की गवर्निंग बॉडी की 92वीं बैठक में एडवांस्ड डायबिटीज सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. यह सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ इंडोक्रिनोलॉजी के अंतर्गत स्थापित किया जाएगा. इस सेंटर में डायबिटीज से पीड़ित मरीजों का उच्चस्तरीय इलाज किया जाएगा. यह सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं एवं प्रशिक्षित मैन पावर से लैस होगा. इसके अलावा इस सेंटर में पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
सेंटर में उच्च स्तरीय इलाज की सभी सुविधाएं होंगी
मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने कहा कि देश एवं विदेश में स्थापित अच्छे केंद्रों को भी स्टडी कर लिया जाए. बेहतर प्रैक्टिसेज को एडॉप्ट किया जाए. उन्होंने कहा कि इस सेंटर में उच्च स्तरीय इलाज की सभी सुविधाएं हों और सेंटर सभी आधुनिक इक्विपमेंट से लैस हो. सेंटर में तैनात चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ अच्छे से प्रशिक्षित होने चाहिए. मुख्य सचिव ने उक्त सेंटर की स्थापना के लिए शीघ्र विस्तृत डीपीआर तैयार कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि डीपीआर में भवन, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ आदि जरूरी चीजों का समावेश हो.