लखनऊ : किसी रोडवेज के ड्राइवर से अगर कोई एक्सीडेंट हो जाता है या फिर लोड फैक्टर कम आता है तो उसे ट्रेनिंग के लिए कानपुर स्थित एलेन फॉरेस्ट कार्यशाला भेजा जाता है. नियम यह है कि कार्यशाला में ट्रेनिंग के लिए भेजे जाने से पहले संविदा चालकों को पांच दिन के लिए प्रतिदिन ₹225 के हिसाब से 1125 रुपये एडवांस भुगतान किया जाएगा, लेकिन ड्राइवरों को एडवांस पैसा दिया ही नहीं जा रहा है. सैकड़ों ड्राइवरों के रुपये लखनऊ परिक्षेत्र में ही फंसे हैं. इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि 'जल्द जिनका भी पैसा बकाया है, उनका भुगतान किया जाएगा.'
रोडवेज में संविदा पर नौकरी कर रहे चालकों का पैसा पहले ही काफी कम होता है, लेकिन ट्रेनिंग के नाम पर एडवांस में उन्हें 1125 रुपए मिलना चाहिए वह भी रोडवेज प्रबंधन की तरफ से नहीं दिए जा रहे हैं. ऐसे में पांच दिन की ट्रेनिंग एलेन फारेस्ट में करने वाले ड्राइवर परेशान हैं. ड्राइवरों का कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान पांच दिन तक बस संचालन करना नहीं होता है. ऐसे में इन दिनों के वेतन के एवज में हर रोज ट्रेनिंग के 225 रुपए मिलने की व्यवस्था है. पांच दिन के संविदा चालकों को 1125 रुपए मिलने होते हैं, जबकि रेगुलर ड्राइवरों को ₹125 के हिसाब से पांच दिन का 625 रुपए होता है. न संविदा चालकों को और न ही नियमित चालकों को एडवांस में भुगतान किया जा रहा है, जिससे दिक्कतें बढ़ रही हैं.
सैकड़ों ड्राइवरों को ट्रेनिंग में मिलने वाले एडवांस पैसे का नहीं हुआ भुगतान, चालक परेशान - लखनऊ परिक्षेत्र
रोडवेज प्रबंधन की तरफ से ड्राइवरों को ट्रेनिंग पर भेजे जाने से पहले 1125 रुपये एडवांस भुगतान किया जाता है. पैसे न मिलने से ड्राइवर परेशान हैं.
लखनऊ परिक्षेत्र के हैदरगढ़ डिपो और उपनगरीय डिपो की बात करें तो यहीं पर एक दर्जन से ज्यादा चालकों का ट्रेनिंग का भुगतान होना बकाया है. इसी तरह रीजन के अन्य डिपो के चालकों को भी ट्रेनिंग का भुगतान नहीं किया जा रहा है. हैदरगढ़ डिपो के चालक नारायण, अमरेंद्र कुमार, सुरेंद्र, केपी सिंह यादव, अनिल कुमार तिवारी, दीपक कुमार, अनिल कुमार द्वितीय और दिनेश कुमार ने बताया कि 'कई बार अधिकारियों से ट्रेनिंग में मिलने वाले पैसे देने का अनुरोध किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. संविदा चालकों का वेतन भी काफी कम होता है ऐसे में अगर उनका यह भी पैसा नहीं दिया जाएगा तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर चलाने में कितनी दिक्कत हो रही होगी.'
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर का कहना है कि 'ट्रेनिंग के नाम पर चालकों को मिलने वाले एडवांस पैसे का भुगतान नहीं होने का मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं था. आपने इसकी जानकारी दी है. लखनऊ रीजन में जितने भी चालक का पैसा बकाया होगा, उनका भुगतान कल ही कर दिया जाएगा. किसी भी डिपो के चालक का ट्रेनिंग का भुगतान बकाया नहीं रहने दिया जाएगा.'
यह भी पढ़ें : Health And Wellness Center के लिए 80 डॉक्टरों को किया गया नियुक्त, होगी तैनाती