लखनऊ: अति गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर अस्पताल पहुंचाने वाली एएलएस एंबुलेंस खुद वेंटिलेटर सपोर्ट पर आ गई है. बुधवार दोपहर कुशीनगर से आए एक अति गंभीर मरीज को हायर सेंटर ले जाने के लिए तीमारदार ने एएलएस एंबुलेंस मांगी. कॉल करने पर पता चला एक एएलएस एंबुलेंस बलरामपुर अस्पताल आई थी. तीमादारों ने ईएमटी से एएलएस एंबुलेंस मांगी. एंबुलेंस के ड्राइवर व ईएमटी ने वेंटिलेटर काम न करने की बात कही. ईएमटी ने तीमारदार को बताया कि लाइन लीकेज होने की वजह से वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं कर रहा है.
कुशीनगर से आए मरीज 60 वर्षीय नाथू को गंभीर हालत में केजीएमयू लाया गया था. वहां पर डॉक्टरों ने वेंटिलेटर खाली न होने की वजह से उसे बलरामपुर अस्पताल दोपहर एक बजे भेज दिया. सामान्य एंबुलेंस से ऑक्सीजन सपोर्ट पर तीमारदार मरीज को लेकर बलरामपुर अस्पताल आए. यहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताने और रोग विशेषज्ञ न होने का हवाला देकर लोहिया या पीजीआई ले जाने की सलाह दी.