लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के चुनाव के लिए एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (Association for Democratic Reform) की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है. जिसमें प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता की जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं कौन-सा उम्मीदवार पढ़ा लिखा है और कौन अनपढ़ है.
584 प्रत्याशियों के शपथ पत्रों का किया मंथन
दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को सूबे की 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की ओर दूसरे चरण में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता के बाबत एक रिपोर्ट पेश की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 586 में से 584 प्रत्याशियों के शपथ पत्रों का मंथन किया गया है. ये उम्मीदवार 55 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे. इनमें से दो के शपथ पत्र स्पष्ट न होने के कारण उनका विष्लेषण नहीं किया जा सका.
इसे भी पढ़ें - एडीआर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सपा और भाजपा में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार