उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ADR ने जारी की यूपी चुनाव में वोट शेयर की रिपोर्ट, 47 फीसदी वोट पाकर जीते विधायक - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 निर्वाचन क्षेत्रों के वोट शेयर का विश्लेषण करते हुए रिपोर्ट जारी की है. देखिए रिपोर्ट और समझिए वोट शेयर के आंकड़े.

etv bharat
ADR ने जारी की वोट शेयर की रिपोर्ट

By

Published : Apr 7, 2022, 5:07 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 निर्वाचन क्षेत्रों के वोट शेयर का विश्लेषण करते हुए रिपोर्ट जारी की है. यूपी इलेक्शन वाच एडीआर के मुख्य संयोजक संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में विधायकों ने कुल मतदान के 47 फीसदी की औसत से जीत हासिल की है. वहीं, 2017 चुनाव में विधायकों ने कुल मतदान के 43 फीसदी की औसत से जीत हासिल की थी. 111 (28 फीसदी) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किए गए कुल वोटों में से 50 फीसदी और इससे अधिक वोटों से जीत हासिल की है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 292 (72 फीसदी) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किए गए कुल वोटों में से 50 फीसदी से कम वोटों से जीत हासिल की. 205 में से 51 (25 फीसदी) आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायकों ने 50 फीसदी और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है. वहीं, 366 में से 103 (28 फीसदी) करोड़पति विधायकों ने 50 फीसदी और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अगर हम जीत के अंतर की बात करें तो 15 विधायकों ने 1000 से कम मतों के अंतर से जीत हासिल की है. 8 विधायकों ने 40 फीसदी से अधिक अंतर से जीत हासिल की है.

आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायक और उनकी जीत के अंतर की बात करें तो 205 में से 78 आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायकों ने साफ छवि वाले उपविजेताओं के खिलाफ जीत हासिल की है. इनमें 78 में से 3 विधायकों ने 30 फीसदी से अधिक अंतर से जीत हासिल की है. इनमें से निर्वाचन क्षेत्र मेरठ कैंट से बीजेपी के अमित अग्रवाल ने 48 फीसदी के अंतर से जीत हासिल की है. रिपोर्ट में कहा गया कि करोड़पति विधायक और उनकी जीत के अंतर की बात करें तो 366 में से 49 करोड़पति विधायकों ने गैर करोड़पति उपविजेताओं के खिलाफ जीत हासिल की है. इनमें 49 में से 7 विधायकों ने 30 फीसदी से अधिक अंतर से जीत हासिल की है. इनमें से निर्वाचन क्षेत्र गाजियाबाद से बीजेपी के अतुल गर्ग ने 43 फीसदी के अंतर से जीत हासिल की है.

यूपी इलेक्शन वाच एडीआर के मुख्य संयोजक संजय सिंह ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनावों में 403 विधायकों में से 47 महिला विधायक हैं. इनमें से 5 महिला विधायकों ने 20 फीसदी से अधिक अंतर से जीत हासिल की है. इन महिला विधायकों में से निर्वाचन क्षेत्र हाथरस से बीजेपी की अंजुला सिंह माहौर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 59 फीसदी वोट शेयर और 38 फीसदी के अंतर के साथ जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब CRPF के जवान भी होंगे तैनात

संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पुनर्निर्वाचित विधायकों की बात की जाए तो 209 विधायकों में से कोई भी अपने निर्वाचन क्षेत्र से 35 फीसदी से कम वोट शेयर के साथ नहीं जीता है. 64 (31 फीसदी ) विधायकों ने 50 फीसदी से अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है. 92 (44 फीसदी) पुनः निर्वाचित विधायकों ने 10 फीसदी से कम अंतर से जीत हासिल की है जबकि 17 विधायकों ने 30 फीसदी से अधिक अंतर से जीत हासिल की है. नोटा की बात करें तो 2013 में भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से स्थापित नोटा बटन ने मतदाताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्र में सभी उम्मीदवारों को खारिज करने का विकल्प दिया था. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 9,21,62,896 वोटों में से 6,37,304 (0.69 फीसदी) वोट नोटा को मिले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details