उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छठवें चरण में सबसे अमीर मेनका गांधी, 36 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले - लोकसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में छठवें चरण के लोकसभा चुनाव में सुलतानपुर से लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सबसे अमीर, जबकि श्रावस्ती के धीरेंद्र प्रताप सिंह के ऊपर 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 11 गंभीर धाराएं शामिल हैं. वहीं इस चरण में 98 यानी 57 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है.

छठवें चरण में सबसे अमीर भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी हैं.

By

Published : May 8, 2019, 12:08 AM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर राजनीतिक दलों ने सबसे कम महिला प्रत्याशियों को मौका दिया है. वहीं इस चरण में स्नातक उत्तीर्ण प्रत्याशियों की तादाद बढ़ी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुकाबले पूर्वी उत्तर प्रदेश में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या भी कम हुई है. इस चरण में सबसे अमीर मेनका गांधी को भारतीय जनता पार्टी नेप्रत्याशी बनाया है, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर सबसे अमीर प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से हैं.

छठवें चरण में सबसे अमीर भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी हैं.
छठवें चरण में महिला प्रत्याशी कम
  • एडीआर ने प्रदेश के लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 14 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का विश्लेषण करने के बाद बताया है कि छठवें चरण में स्नातक तक शिक्षा हासिल करने वाले प्रत्याशियों की तादाद बढ़ी है.
  • आपराधिक चरित्र वाले प्रत्याशियों की तादाद में कमी आई है, जबकि उम्मीदवारों की औसत संपत्ति भी इस चरण में कम दर्ज हुई है.
  • संस्था के प्रदेश प्रमुख संजय सिंह ने मीडिया को बताया राजनीतिक दलों ने छठवें चरण में महिला प्रत्याशियों को मौका देने में कंजूसी की है.
  • कुल 8 प्रतिशत महिला प्रत्याशियों को ही मौका मिला है, जिनकी सभी दलों में तादाद 14 है.

36 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज

  • छठवें चरण के कुल 172 में से 36 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले की जानकारी दी है, जबकि 29 उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
  • गंभीर आपराधिक मामलों के आरोपितों में श्रावस्ती के धीरेंद्र प्रताप सिंह हैं, जिनके ऊपर 8 मामले दर्ज हैं. जिनमें 11 गंभीर धाराएं शामिल हैं.
  • वहीं दूसरे स्थान पर सुलतानपुर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की कमला देवी हैं, जिनके ऊपर पांच मामले दर्ज हैं, जिसमें 13 गंभीर धाराएं हैं.
  • तीसरे स्थान पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रतापगढ़ से प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह है जिन पर नौ गंभीर धाराओं में 4 मामले दर्ज हैं.


56 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति

  • छठवें चरण के 56 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ या इससे ज्यादा बताई है.
  • सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी 12 भारतीय जनता पार्टी में हैं. जबकि बहुजन समाज पार्टी के कुल 11 प्रत्याशियों में से 10 यानी 91 फीसदी करोड़पति हैं.
  • कांग्रेस के 11 प्रत्याशियों में 9 यानी 82 प्रतिशत करोड़पति को को मौका दिया है.
  • समाजवादी पार्टी ने 3 प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें से 2 यानी 67 फिसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.
  • सबसे अमीर उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेनका गांधी हैं, जो सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 55,69,26,451 बताई है.
  • दूसरे नंबर पर जौनपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी देवब्रत मिश्रा हैं, जिनकी कुल संपत्ति 51,09,60,626 है.
  • तीसरे स्थान पर कांग्रेस के ही सुलतानपुर क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह हैं, जिनकी संपत्ति 41,11,99,451 है.

निर्दलीय लड़ रहे गंगाराम हैं सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार

  • सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में मछली शहर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गंगाराम हैं, जिनकी कुल संपत्ति 28 हजार है.
  • मौलिक अधिकार पार्टी से फूलपुर सीट पर चुनाव लड़ रहे रामलखन चौरसिया की संपत्ति 41 हजार है.
  • राष्ट्रीय जन गौरव पार्टी के जौनपुर सीट पर प्रत्याशी सुनील कुमार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 50 हजार है.

57 फीसदी उम्मीदवार स्नातक

  • छठवें चरण में 65 यानी 38 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता पांचवीं से बारहवीं के बीच बताई है.
  • 98 यानी 57 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है.
  • 7 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योगिता साक्षर और एक उम्मीदवार ने अपने को निरीक्षण घोषित किया है.

यह भी जानें

  • छठे चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3 करोड़ 64 लाख है, 16 उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण घोषित नहीं किया है.
  • चुनाव लड़ रहे 114 यानी 66 फीसदी उम्मीदवारों की आयु 25 से 50 साल के बीच है जबकि 55 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के बीच बताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details