लखनऊ : लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर राजनीतिक दलों ने सबसे कम महिला प्रत्याशियों को मौका दिया है. वहीं इस चरण में स्नातक उत्तीर्ण प्रत्याशियों की तादाद बढ़ी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुकाबले पूर्वी उत्तर प्रदेश में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या भी कम हुई है. इस चरण में सबसे अमीर मेनका गांधी को भारतीय जनता पार्टी नेप्रत्याशी बनाया है, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर सबसे अमीर प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से हैं.
- एडीआर ने प्रदेश के लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 14 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का विश्लेषण करने के बाद बताया है कि छठवें चरण में स्नातक तक शिक्षा हासिल करने वाले प्रत्याशियों की तादाद बढ़ी है.
- आपराधिक चरित्र वाले प्रत्याशियों की तादाद में कमी आई है, जबकि उम्मीदवारों की औसत संपत्ति भी इस चरण में कम दर्ज हुई है.
- संस्था के प्रदेश प्रमुख संजय सिंह ने मीडिया को बताया राजनीतिक दलों ने छठवें चरण में महिला प्रत्याशियों को मौका देने में कंजूसी की है.
- कुल 8 प्रतिशत महिला प्रत्याशियों को ही मौका मिला है, जिनकी सभी दलों में तादाद 14 है.
36 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज
- छठवें चरण के कुल 172 में से 36 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले की जानकारी दी है, जबकि 29 उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
- गंभीर आपराधिक मामलों के आरोपितों में श्रावस्ती के धीरेंद्र प्रताप सिंह हैं, जिनके ऊपर 8 मामले दर्ज हैं. जिनमें 11 गंभीर धाराएं शामिल हैं.
- वहीं दूसरे स्थान पर सुलतानपुर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की कमला देवी हैं, जिनके ऊपर पांच मामले दर्ज हैं, जिसमें 13 गंभीर धाराएं हैं.
- तीसरे स्थान पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रतापगढ़ से प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह है जिन पर नौ गंभीर धाराओं में 4 मामले दर्ज हैं.
56 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति
- छठवें चरण के 56 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ या इससे ज्यादा बताई है.
- सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी 12 भारतीय जनता पार्टी में हैं. जबकि बहुजन समाज पार्टी के कुल 11 प्रत्याशियों में से 10 यानी 91 फीसदी करोड़पति हैं.
- कांग्रेस के 11 प्रत्याशियों में 9 यानी 82 प्रतिशत करोड़पति को को मौका दिया है.
- समाजवादी पार्टी ने 3 प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें से 2 यानी 67 फिसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.
- सबसे अमीर उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेनका गांधी हैं, जो सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 55,69,26,451 बताई है.
- दूसरे नंबर पर जौनपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी देवब्रत मिश्रा हैं, जिनकी कुल संपत्ति 51,09,60,626 है.
- तीसरे स्थान पर कांग्रेस के ही सुलतानपुर क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह हैं, जिनकी संपत्ति 41,11,99,451 है.