उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ चिड़ियाघर के 25 वन्यजीवों का अंगीकरण

By

Published : Jun 9, 2021, 8:13 AM IST

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान यानि की चिड़ियाघर में मंगलवार को वन्यजीवों का अंगीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने शिरकत की.

चिड़ियाघर के 25 वन्यजीवों का अंगीकरण
चिड़ियाघर के 25 वन्यजीवों का अंगीकरण

लखनऊः नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान यानी की चिड़ियाघर में मंगलवार को वन्यजीवों का अंगीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में दवा विक्रेता समिति की ओर से 2 सौ मास्क, 240 सेनेटाइजर की बोतल एवं 60 पैकेट ओआरएस प्राणि उद्यान को भेंट किया गया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष फहाद शाह और संयुक्त सचिव मोहम्मद जीशान मौजूद रहे.

अंगीकरण से 2.73 लाख रुपये मिले

अंगीकरण कार्यक्रम के लिए प्राणि उद्यान द्वारा नियुक्त एम्बेसडर चिंरजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस उपायुक्त मध्य जोन, लखनऊ की प्रेरणा एवं सम्पर्क से अंगीकर्ता वन्यजीवों का अंगीकरण करने के लिए आए. इस दौरान कुल 25 वन्यजीवों के अंगीकरण से प्राणि उद्यान को कुल धनराशि 2.73 लाख रुपये मिली.

वन्यजीवों का अंगीकरण कार्यक्रम

इन्होंने जीवों को गोद लिया

बेबी पावनी सिन्हा, बेबी लहर सिन्हा, बैंक ऑफ बड़ौदा, बेबी अनविता शर्मा, अमल शर्मा, अद्वय शर्मा, प्रान्जल सिंह, सैयद अहमद, देवाग्य दीक्षित, विभोर सिंघल, मिकैल फराज़, जगमोहन सिंह सेठी, विजय यादव, मोहम्मद खालिद, प्रभात चन्द्र त्रिवेदी, गुंजन एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड, अमौसी, नादरगंज, लखनऊ, प्रीत टायर्स होटल वॉक इन, रौली पाल, विनोद कुमार शर्मा, हारून मोहम्मद खान, इब्राहीम अहमद.

इन जीवों को इतने समय के लिए लिया गया गोद

लॉयन टेल मंकी को 6 महीने के लिए, हॉग डियर को 6 महीने, स्वैम्प डियर को एक साल, सारस क्रेन को एक साल, चिकारा को 6 महीने, लॉयन टेल मंकी को 6 महीने, डोमिसाइल क्रेन को 6 महीने, सारस क्रेन को 6 महीने, व्हाइट पिकॉक को 6 महीने, क्रोकोडाइल मार्स (मगर) को 6 महीने, स्पॉटेड डियर को 6 महीने, ग्रेट हार्न बिल, बारहेडेड गूज़, बजरीगर, ब्लैक बक (काला हिरन), रेड जंगल फाउल, फीजेन्ट, बजरीगर को एक साल, बार्किंग डियर को 6 महीने, टर्टल (कछुआ) को 6 महीने, हॉग डियर को 6 महीने, स्पॉटेड डियर को 6 महीने, व्हाइट पिकॉक को 6 महीने को 6 महीनों के लिए गोद लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- गंगा का पानी हरा होने के बाद बनारस से मिर्जापुर तक शुरू हुई जांच

इस दौरान महाप्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा बृजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष आई बैंक डॉक्टर अरूण कुमार शर्मा, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के साथ पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और प्राणि उद्यान के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें. इस दौरान अंगीकर्ताओं ने 25 वन्यजीवों का अंगीकरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details