लखनऊ:केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की जायेगी, जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वह एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से अपलोड कर सकते हैं.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित इस परीक्षा के लिए विभाग ने तैयारियां करना शुरू कर दिया गया है, जिन उम्मीदवारों ने जुलाई 2020 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. वे जनवरी में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. दरअसल, कोरोना महामारी के चलते परीक्षा को स्थगित करके 31 जनवरी को आयोजित कराई गई है. सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित किया जाता है. इसके तहत पहले सेशन में दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए अधिसूचना आमतौर पर अगस्त-सितंबर में जारी की जाती है.