उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

31 जनवरी को होगी सीटीईटी परीक्षा, जारी हुए एडमिट कार्ड - सीटीईटी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. 31 जनवरी को होनेवाली परीक्षा के लिए जो अभ्यर्थी शामिल होंगे, वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से अपलोड कर सकते हैं.

31 जनवरी को होगी सीटीईटी परीक्षा.
31 जनवरी को होगी सीटीईटी परीक्षा.

By

Published : Jan 13, 2021, 10:53 PM IST

लखनऊ:केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की जायेगी, जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वह एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से अपलोड कर सकते हैं.

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित इस परीक्षा के लिए विभाग ने तैयारियां करना शुरू कर दिया गया है, जिन उम्मीदवारों ने जुलाई 2020 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. वे जनवरी में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. दरअसल, कोरोना महामारी के चलते परीक्षा को स्थगित करके 31 जनवरी को आयोजित कराई गई है. सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित किया जाता है. इसके तहत पहले सेशन में दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए अधिसूचना आमतौर पर अगस्त-सितंबर में जारी की जाती है.

कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के दो पेपर होते हैं. पहला पेपर कक्षा 1 से 5 के लिए है, जबकि दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के लिए है. दोनों प्रश्नपत्र ढाई घंटे के होते हैं और प्रत्येक में 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके तहत पहले पेपर में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा प्रथम, भाषा द्वितीय, गणित और पर्यावरण अध्ययन से प्रत्येक में 20 प्रश्न शामिल हैं.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • सीटीईटी एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • जरूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें.
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने पर डाउनलोड करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details