उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः एएमसी स्टेडियम में होगी महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली, आर्मी ने जारी किए प्रवेश पत्र - एएमसी स्टेडियम

उत्तर प्रदेश की एएमसी स्टेडियम में 12 से 20 सितंबर तक महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली होनी है. आर्मी ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. प्रार्थी www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र प्रिंट कर सकते हैं.

एएमसी स्टेडियम में होगी महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली, आर्मी ने जारी किए प्रवेश पत्र.

By

Published : Aug 30, 2019, 11:39 PM IST

लखनऊः आगामी 12 से 20 सितंबर के बीच मध्य कमान स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली आयोजित होगी. इसके लिए सेना की तरफ से शुक्रवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में सैन्य महिलाओं की भर्ती होनी है. लखनऊ में आयोजित इस भर्ती में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की बालिकाएं हिस्सा लेंगी.

एएमसी स्टेडियम में होगी महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली.

मध्य कमान के अधिकारियों ने बताया कि चयनित महिला अभ्यर्थी अपने व्यक्तिगत लॉगिन से www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र प्रिंट कर सकते हैं. प्रवेश पत्र अच्छे कागज और लेजर प्रिंटर से स्पष्ट रूप से प्रिंट होना चाहिए. इस भर्ती रैली में केवल प्रवेश पत्र धारक अभ्यर्थी ही हिस्सा ले पाएंगे. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सैनिक जनरल डयूटी के रूप में महिला सैन्य भर्ती का आयोजन हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः- राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन यूपी का दबदबा रहा कायम
भर्ती रैली के पहले चरण में 12 सितंबर से 14 सितंबर तक अभ्यर्थियों की शारीरिक माप, शारीरिक फिटनेस परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जाएगी. इस परीक्षण और जांच में सफल अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा. भर्ती रैली में उन बालिकाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं, जिन्होंने 25 अप्रैल से 30 जून के बीच में अपना पंजीकरण कराया था. ऐसी 4458 अभ्यर्थियों को आर्मी की तरफ से भर्ती रैली के लिए चयनित किया गया है.

मध्य कमान के अधिकारियों के अनुसार फर्जी प्रवेश पत्र पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सिविल पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. भर्ती से संबंधित अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय, लखनऊ के निदेशक भर्ती, कर्नल आशुतोष मेहता से संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details