लखनऊ: राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने अप्रैल माह में एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन नए कोर्स शुरू करने की तैयारी में जुटा हुआ है. विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए जहां ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे, वहीं परिसर में भी ऑफलाइन आवेदन फॉर्म की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएगी. इसके लिए विश्वविद्यालय ने डायरेक्टर एडमिशन भी नियुक्त कर दिया है और उन्होंने भी कमेटी बना दी है.
दिक्कतों के समाधान के लिए बनाई जाएगी हेल्पडेस्क
विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो विश्वविद्यालय में डेफ कॉलेज ही संचालित है. विद्यालय में बड़ी संख्या में दिव्यांग अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आते हैं. इसके लिए जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत होगी उन सभी के लिए परिसर में चार से पांच हेल्पडेस्क बनाई जाएंगी. इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत होगी उनसे भी हेल्प डेस्क के माध्यम से ही आवेदन फार्म भरवाए जाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत आने वाले विद्यार्थियों के लिए परिसर में चार से पांच हेल्पडेस्क बनाई जाएंगी.
डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में अप्रैल से होंगे एडमिशन, शुरू होंगे नए कोर्स - डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में एडमिशन शुरू
लखनऊ के डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय अप्रैल माह से नए एडमिशन के लिए तैयार है. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन नए कोर्स शुरू करने की तैयारी में भी लगा हुआ है. विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म जमा किए जा सकेंगे.
डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में अप्रैल से होंगे एडमिशन
ये भी पढ़ें-कंपनी ने एसजीपीजीआई के सीटी स्कैन मशीन पर लगाया ताला, जानें क्या रहा कारण
विश्वविद्यालय में संचालित हैं 29 विभाग
डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में 6 विभागों में 29 विभाग संचालित हैं. वर्तमान में दिव्यांग और सामान्य छात्रों को मिलाकर करीब 5500 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. दो नए कोर्स शुरू करने की तैयारी है.