उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्लोमा और पीजी कोर्स में बिना प्रवेश परीक्षा मिलेगा दाखिला, यह है प्रक्रिया - संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022

डिप्लोमा इंजीनियरिंग व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) 2022 (Joint Entrance Examination 2022) में सम्मिलित न होने वाले छात्र-छात्राओं को भी विभिन्न अनुदानित, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप एवं निजी क्षेत्र की संस्थाओं में प्रवेश मिल पाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 7, 2022, 4:10 PM IST

लखनऊ : डिप्लोमा इंजीनियरिंग व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) 2022 (Joint Entrance Examination 2022) में सम्मिलित न होने वाले छात्र-छात्राओं को भी विभिन्न अनुदानित, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप एवं निजी क्षेत्र की संस्थाओं में प्रवेश मिल पाएगा. ऐसे छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की सुविधा परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.

संयुक्त प्रवेश परिषद के सचिव राम रतन ने बताया कि प्रत्येक पाठ्यक्रम ग्रुप के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रुपये निर्धारित है. इस धनराशि के अलावा काउसिलिंग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क देय नहीं है. सीधे प्रवेश के लिए पंजीकरण शुल्क जमा करने, संस्था एवं पाठ्यक्रम का विकल्प चुनने, सीट आवंटन प्राप्त होने पर न्यूनतम अर्हता एवं अन्य आवश्यक अभिलेखों को सत्यापित कराते हुए प्रवेश शुल्क जमा करने की सभी प्रक्रिया एवं समय सारिणी परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी इसके लिए शनिवार दोपहर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद छात्र-छात्राएं 9 व 10 अक्टूबर 2022 को संस्था एवं पाठ्यक्रम का चयन कर सकेंगे. 11 अक्टूबर को सीट आवंटन प्राप्त होने पर 12 से 14 अक्टूबर, 2022 के मध्य अभिलेख सत्यापन एवं प्रवेश शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा. इस चरण में सीट आवंटित न होने की दशा में काउसिलिंग के अगले चरण में दोबारा संस्था व पाठ्यक्रम का विकल्प भरना होगा. इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क देय नहीं होगा. यह प्रक्रिया काउंसिलिंग के सातवें एवं आठवें चरण में भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें : इंडियन रोड कांग्रेस का आयोजन राजधानी में कल से, देश-विदेश के 1500 से अधिक डेलीगेट्स लेंगे हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details