उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक कोर्स में प्रवेश शुरू, जाने आखिरी तारीख - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया 10 अप्रैल से ऑनलाइन शुरू हो गई है. परास्नातक आवेदन फार्म की फ़ीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, EWS के लिए 1000 रूपये एवं अनुसूचित जाति व जनजाति एवं दिव्यांग के लिए 500 रूपये है. फार्म की अंतिम तिथि 10 जून 2022 है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक कोर्स में प्रवेश शुरू
लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक कोर्स में प्रवेश शुरू

By

Published : Apr 10, 2022, 10:49 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो रही है. विश्वविद्यालय ने अपने परास्नातक पाठ्यक्रमों एमए, एमएससी, एमकॉम, मास्टर्स, एलएलबी, एलएलएम, एमएलए (फाइन आर्ट्स), B.Lib.I.Sc , M.Lib.I.Sc के सत्र 2022-23 की प्रवेश की प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रविवार (10 अप्रैल) दोपहर से प्रारंभ हो चुकी है. परास्नातक आवेदन फार्म की फ़ीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, EWS के लिए 1000 रुपये एवं अनुसूचित जाति व जनजाति एवं दिव्यांग के लिए 500 रुपये है. फार्म की अंतिम तिथि 10 जून 2022 है.

इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक प्रबंधन पाठ्यक्रमों (PG Professional Programme) एमबीए (MBA), एमटीटीएम (MTTM) के प्रवेश फार्म ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं. आवेदन फार्म की फ़ीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, EWS के लिए 1600 रुपये एवं अनुसूचित जाति व जनजाति एवं दिव्यांग के लिए 800 रुपये है. फार्म की अंतिम तिथि 10 जून 2022 है. आवेदक आवेदन से संबंधित विस्तृत विवरण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission page में PG Admission पर जाएं. प्रवेश संबंधित संपूर्ण दिशानिर्देश, अहर्ता, सीटें, अवधि सभी विवरण भी एडमिशन साइट पर ही उपलब्ध है.

एलएलबी तीन वर्षीय और पंचवर्षीय की परीक्षाएं 10 अप्रैल से शुरू :विभागाध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष विधि संकाय, एलयू प्रोफेसर सीपी सिंह ने बताया कि एलएलबी तीन वर्षीय और पंचवर्षीय पाठ्यक्रमों के छात्रों की सोमवार से विधि परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं. यह सभी परीक्षाएं शाम की पाली में हैं. शाम की पाली में परीक्षाएं इसीलिए रखी गईं हैं ताकि शिक्षण कार्य भी चलता रहे. इसलिए नया टाइम टेबल व्हाट्सएप ग्रुप में भी डाल दिया गया है. परीक्षाओं के कारण थोड़ा समय में परिवर्तन किया गया है. अब एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम की चतुर्थ, छठें, आठवें और दसवें सेमेस्टर की कक्षाएं सुबह 8 बजे से शुरू होंगी.

यह भी पढ़ें:Lucknow University में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, किसी भी जानकारी के लिए मिलाएं यह नंबर

एलएलबी 3 वर्ष पाठ्यक्रम की चौथे और छठे सेमेस्टर की सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी. सभी छात्रों को हर स्थिति में 12:30 बजे तक परिसर खाली कर देना है ताकि शिक्षण कार्य के साथ-साथ परीक्षाएं भी सुचारू रूप से संचालित की जा सकें. परीक्षाएं खत्म होने पर दोबारा नया टाइम टेबल जो पहले से चल रहा था. उसके अनुसार कक्षाएं चलेंगी. परीक्षा के दौरान केवल परीक्षार्थी परीक्षा के लिए कैंपस में रहेंगे और कोई अन्य छात्र इस दौरान परिसर में नहीं रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details