उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP के पहले फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट पांच कोर्सेज के लिए शुरू हुए एडमिशन, ये है आवेदन की अंतिम तिथि - पीजी डिप्लोमा कोर्स

उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस में जुलाई से प्रवेश शुरू हो जाएगा. 2 डिग्री कोर्सेज व चार डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं, जिसकी अंतिम तारीख 22 मई है.

etv bharat
फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट

By

Published : May 12, 2023, 4:50 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (यूपीएसआईएफएस) में आगामी जुलाई माह से प्रवेश शुरू हो जाएगा. इसके लिए शुक्रवार को सूचना जारी कर दी गई है. डीजीपी मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट में शुरुवाती दौर पर शुरू किए गए 2 डिग्री कोर्सेज व चार डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं, जिसकी अंतिम तारीख 22 मई है.

यूपी पुलिस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि, नेशनल साइंस यूनिवर्सिटी, गांधीनगर गुजरात से संबद्ध उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (यूपीएसआईएफएस) के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं, जिसकी आवेदन तिथि 22 मई तक है. आवेदन करने के लिए www.upsifs.org पर जाना होगा, इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए 7839858264 पर कॉल भी की जा सकती है.

राजधानी के सरोजनीनगर स्थित उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस में शुरुवाती दौर में दो डिग्री व चार डिप्लोमा कोर्स शुरू किए गए हैं. इनमें बीएससी फोरेंसिक साइंस और एमएससी फोरेंसिक साइंस डिग्री कोर्स है. वहीं, पीजीआई डिप्लोमा (फोरेंसिक बैलेस्टिक एवम् एक्सप्लोसिव), पीजी डिप्लोमा (फोरेंसिक साइबर सिक्योरिटी), पीजी डिप्लोमा (फोरेंसिक डॉक्यूमेंट एक्जामनिसेशन) और पीजी डिप्लोमा (डीएनए फोरेंसिक) शामिल है. पीजी डिप्लोमा कोर्स एक वर्षीय होगा.

अपराधियों को सजा दिलाने में फोरेंसिक साक्ष्यों का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए, इसके गुण सिखाने के लिये उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा व मेरिट का सामना करना होगा. एडीजी डॉ. जीके गोस्वामी इस संस्थान के पहले डायरेक्टर बनाये गये हैं. सरोजनी नगर के अमौसी में 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए इस संस्थान का भूमि पूजन गृहमंत्री अमित शाह ने किया था. हर कोर्स में विद्यार्थियों की संख्या 40 रहेगी.

पढ़ेंः लखनऊ के बाहर भी पढ़ाई के अच्छे विकल्प, जानिए बेहतर तैयारी का फंडा

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details