लखनऊःआप अपने बच्चे का दाखिला लखनऊ के मिशनरी स्कूल की नर्सरी कक्षा में कराना चाहते हैं तो तैयार हो जाएं. सेंट ऐग्नेस लोरेटो डे स्कूल में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. वहीं, लॉ मार्टीनियर, लोरेटो, सेंट फ्रांसिस समेत अन्य टॉप कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
शहर के इन स्कूलों में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा मारामारी होती है. नेता, मंत्री, विधायक, जिलाधिकारी तक की सिफारिशें कई बार काम नहीं करती हैं. ऐसे में जरूरी है कि अभिभावक अपने स्तर पर तैयारी पूरी रखें. क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश चत्री कहते हैं कि यहां आवेदन इतने ज्यादा होते हैं कि सिलेक्शन से ज्यादा रिजेक्शन पर जोर रहता है. सबसे पहले स्क्रीनिंग आवेदन में लगाए दस्तावेजों के आधार पर होती है. 40 से 45 प्रतिशत यहीं से बाहर होते हैं. इसलिए, आवेदन के समय दस्तावेजों पर जरूर ध्यान दें.
बता दें कि आवेदन में अस्पताल की ओर से जारी किए गए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है. कई स्कूलों में अस्पताल से जारी होने वाली डिस्चार्ज स्लिप की भी मांग की जा सकती है. इसके अलावा नगर निगम, नगर महापालिका और नगर पंचायत की ओर से जारी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. कैथेलिक व क्रिश्चियन बच्चों के लिए Baptism का प्रमाण पत्र और बच्चों के अभिभावकों का शादी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. बता दें कि आवेदन के बाद स्क्रीनिंग होगी. साथ ही बच्चे और अभिभावक के साथ इंटरव्यू होगा. स्कूल वाले इसे इंटरैक्शन कहते हैं लेकिन यह किसी इंटरव्यू से कम नहीं है. उसके नतीजे के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे.