लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की स्नातक पाठ्यक्रमों (2022-23) की प्रवेश की प्रक्रिया का कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है. स्नातक पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत BA(NEP), B.Sc.(Maths)(NEP), B.Sc.(Biology)(NEP), B.Com(NEP),B.Com( Honrs), Shashtri, LL.B.(Integrated 5Years), BVA/BFA, B.A./B.Sc.(YOGA), BNYS B.VOC (Renewable energy), D.Pharm, B.Sc.Agriculture, BJMC , B.El.Ed. के प्रवेश फार्म ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं.
यह है आवेदन शुल्क
फार्म की फीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग EWS के के लिए 800 रुपये एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 400 रुपये है. फार्म मिलने की अन्तिम तिथि 31 मई 2022 है. स्नातक प्रबंधन पाठ्यक्रमों (BBA, BBA (IB, MS) एवं BCA के फार्म की फीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग , EWS के लिए 1000 रुपये एवं अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए 500 रुपये है. फार्म मिलने अंतिम तिथि 31 मई 2022 है. विस्तृत विवरण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission पेज पर जाएं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय: नए सत्र में प्रवेश के लिए 2 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन
Lucknow University: स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानिए आवेदन शुल्क और सीटें
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University ) की स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है.आइए जानते हैं कौन-कौन से कोर्स में ले सकते हैं प्रवेश और क्या है आवेदन शुल्क....
लखनऊ विश्वविद्यालय
यह है सीट का विवरण
B.Sc.(Maths) - 480
B.Sc.(Biology) - 280
B.Com - 690
B.Com (Honrs) -180
Shashtri-25
LL.B.(Integrated 5 Years)-160
BVA/BFA-93
B.A/ B.Sc.YOGA)-60
BNYS-50
B.VOC(Renewable energy)-25
B.Sc. Agriculture, BJMC, B.El.Ed. (For colleges)
यूजी प्रोफेशनल प्रोग्राम
BBA -180
BBA(IB) - 60
BBA(MS) - 60
BBA Tourism - 60
BCA - 120