लखनऊ:ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गई है. विश्वविद्यालय का प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी. सभी विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित ई-पोस्टर भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट, फेसबुक पेज एवं विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है.
यूजी में 15 जून तक आवेदन
प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. सौबान सईद ने बताया कि स्नातक विषयों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जून तथा परास्नातक विषयों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून रखी गई है. इनमें सरकार के कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अधीन परिवर्तन किया जा सकेगा.