लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने पार्ट टाइम पीएचडी के 12 विषयों में से नौ विषयों की मेरिट सूची शुक्रवार को जारी कर दी है. पार्ट टाइम पीएचडी के 12 विषयों में 46 सीटों पर प्रवेश लिए जाने हैं. पहले चरण में साइकोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कामर्स, लॉ, फिजिक्स और बॉटनी (Psychology, Public Administration, Applied Economics, Business Administration, Commerce, Law, Physics and Botany) विषय की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी है.
डीन एडमिशन प्रो. वीके शर्मा (Dean Admission Prof VK Sharma) ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 26 नवंबर तक शुल्क जमा करना होगा. विश्वविद्यालय में फुल टाइम पीएचडी के साथ ही पार्ट टाइम पीएचडी में भी प्रवेश दिया जाता है. जल्दी ही बचे हुए विषयों का भी परिणाम जारी किया जाएगा. पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया 2021-22 के अंतर्गत समाज शास्त्र और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की कंपलीन मेरिट लिस्ट शनिवार को दो बजे जारी कर दी जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को 22 नवंबर तक शुल्क जमा करना होगा.
विश्वविद्यालय में प्रोवोस्ट और सहायक प्रोवोस्ट बनाए : कुलसचिव ने 17 हास्टल के प्रोवोस्ट और सहायक प्रोवोस्ट की तैनाती कर दी है. डॉ. राजेश्वर प्रसाद यादव और डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव को को अतिरिक्त चीफ प्रोवोस्ट बनाया गया है. आचार्य नरेन्द्र देव हास्टल के प्रावोस्ट अनूप कुमार सिंह, सहायक प्रोवोस्ट डॉ. सक्षम कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है. बलरामपुर छात्रावास में डॉ. अजय प्रकाश को प्रोवेस्ट, डॉ. करुणा शंकर कनौजिया को सहायक प्रोवोस्ट, बीरबल साहनी छात्रावास का प्रोवोस्ट डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह, सहायक प्रोवोस्ट डॉ. राहुल पाण्डेय, हबीबउल्ला छात्रावास का डा. महेन्द्र कुमार को प्रोवोस्ट, डॉ. आशीष अवस्थी को सहायक प्रोवोस्ट, लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास की जिम्मेदारी प्रोवोस्ट डॉ. राजेश्वर प्रसाद यादव एवं सहायक प्रोवोस्ट डॉ. विनोद कमार को दी गई है.