उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय ने पार्ट टाइम पीचडी के नौ विषयों की प्रवेश मेरिट जारी की, 46 सीटों पर है मौका

लखनऊ विश्वविद्यालय ने पार्ट टाइम पीएचडी के 12 विषयों में से नौ विषयों की मेरिट सूची शुक्रवार को जारी कर दी है. पार्ट टाइम पीएचडी के 12 विषयों में 46 सीटों पर प्रवेश लिए जाने हैं. पहले चरण में साइकोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कामर्स, लॉ, फिजिक्स और बॉटनी की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी है.

c
c

By

Published : Nov 18, 2022, 9:51 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने पार्ट टाइम पीएचडी के 12 विषयों में से नौ विषयों की मेरिट सूची शुक्रवार को जारी कर दी है. पार्ट टाइम पीएचडी के 12 विषयों में 46 सीटों पर प्रवेश लिए जाने हैं. पहले चरण में साइकोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कामर्स, लॉ, फिजिक्स और बॉटनी (Psychology, Public Administration, Applied Economics, Business Administration, Commerce, Law, Physics and Botany) विषय की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी है.

डीन एडमिशन प्रो. वीके शर्मा (Dean Admission Prof VK Sharma) ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 26 नवंबर तक शुल्क जमा करना होगा. विश्वविद्यालय में फुल टाइम पीएचडी के साथ ही पार्ट टाइम पीएचडी में भी प्रवेश दिया जाता है. जल्दी ही बचे हुए विषयों का भी परिणाम जारी किया जाएगा. पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया 2021-22 के अंतर्गत समाज शास्त्र और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की कंपलीन मेरिट लिस्ट शनिवार को दो बजे जारी कर दी जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को 22 नवंबर तक शुल्क जमा करना होगा.

विश्वविद्यालय में प्रोवोस्ट और सहायक प्रोवोस्ट बनाए : कुलसचिव ने 17 हास्टल के प्रोवोस्ट और सहायक प्रोवोस्ट की तैनाती कर दी है. डॉ. राजेश्वर प्रसाद यादव और डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव को को अतिरिक्त चीफ प्रोवोस्ट बनाया गया है. आचार्य नरेन्द्र देव हास्टल के प्रावोस्ट अनूप कुमार सिंह, सहायक प्रोवोस्ट डॉ. सक्षम कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है. बलरामपुर छात्रावास में डॉ. अजय प्रकाश को प्रोवेस्ट, डॉ. करुणा शंकर कनौजिया को सहायक प्रोवोस्ट, बीरबल साहनी छात्रावास का प्रोवोस्ट डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह, सहायक प्रोवोस्ट डॉ. राहुल पाण्डेय, हबीबउल्ला छात्रावास का डा. महेन्द्र कुमार को प्रोवोस्ट, डॉ. आशीष अवस्थी को सहायक प्रोवोस्ट, लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास की जिम्मेदारी प्रोवोस्ट डॉ. राजेश्वर प्रसाद यादव एवं सहायक प्रोवोस्ट डॉ. विनोद कमार को दी गई है.

एचजेबी न्यू कैम्पस छात्रावास में डॉ. अभिषेक तिवारी, डॉ. राधेश्याम प्रसाद, कौटिल्य बॉयज का डॉ. अखिलेश कुमार, अजय मंझी, महमूदाबाद छात्रावास का डॉ. ओपी शुक्ला, डॉ. अमित कुमार सिंह, सुभाष छात्रावास का डॉ. एसपी सिंह, डॉ. एसपी कनौजिया, चन्द्र शेखर आजाद छात्रावास में डाॅ. मोनिशा बनर्जी, डा. अमिता सोनकर, गोल्डेन जुबिली छात्रावास में डॉ. केया पाण्डेय, डॉ. अलका कुमारी, कैलाश छात्रावास में डॉ. बबिता जयसवाल और डॉ. रोली वर्मा, निवेदिता छात्रावास में डॉ. अमिता कनौजिया और डॉ. मोहिनी गौतम, डॉ. बीआर आंबेडकर लॉ छात्रावास में डॉ. अर्चना सिंह एवं डॉ. कुमुदी सिंह एवं लावाण्या छात्रावास मे डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव और छात्र रितु सिंह प्रोवोस्ट और सहायक प्रोवोस्ट की जिम्मेदारी मिली है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बढ़ गए स्पर्म संरक्षित कराने वाले पुरुष, जानिए माजरा क्या है ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details