उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मिशनरी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जान‍िए कब कहां म‍िलेंगे आवेदन फॉर्म

मिशनरी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021- 22 के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में दाखिले के लिए पहली नवंबर से आवेदन फॉर्म मिलेंगे. वहीं ला मार्टिनियर बॉयज में पंजीकरण के लिए चार जनवरी से फार्म मिलेंगे. दोनों मिशनरी स्कूलों ने दाखिले को लेकर अपनी वेबसाइट पर दिशा निर्देश जारी किए हैं.

मिशनरी स्कूलों में प्रवेश शुरू.
मिशनरी स्कूलों में प्रवेश शुरू.

By

Published : Oct 31, 2020, 3:15 AM IST

लखनऊ:मिशनरी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021- 22 के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ला मार्टिनियर गर्ल्स और लामार्टनियर बॉयज ने नर्सरी क्लास में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया है. ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में दाखिले के लिए 1 नवंबर से आवेदन फॉर्म मिलेंगे वही लामार्टनियर बॉयज में पंजीकरण के लिए 4 फरवरी से फॉर्म मिलेंगे.

वेबसाइट पर जारी किए दिशा-निर्देश
दोनों मिशनरी स्कूलों ने दाखिले को लेकर अपनी वेबसाइट पर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं. लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में नर्सरी से कक्षा में दाखिले के लिए 1 नवंबर से 14 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभिभावकों को अभी ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. हालांकि स्कूल प्रशासन ने अभी पंजीकरण शुल्क के संबंध में जानकारी नहीं दी है. उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया 15 से 28 नवंबर तक चलेगी आवेदन फॉर्म के लिए अभिभावक www.lamartinieregirlscollagelko.com पर मिलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक गर्ल्स में उन्हीं बच्चियों को दाखिले के लिए पात्र माना जाएगा, जिनकी जन्म तिथि 1 मार्च 2017 से 28 फरवरी 2018 के बीच हो.

वहीं महानगर स्थित माउंट कार्मेल कॉलेज की एलकेजी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फार्म 8 नवंबर तक मिलेंगे जिसके लिए अभिभावक www.mountcarmelcollagelucknow.org से आवेदन फार्म 8 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. पंजीकरण के लिए शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है.

1500 रुपये होगा पंजीकरण शुल्क
हजरतगंज स्थित कैथ्रेडल स्कूल की नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म 7 दिसंबर से ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे. अभिभावक आवेदन फॉर्म सुबह 10:00 बजे से वेबसाइट www.cscampuscare.in से प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल द्वारा पंजीकरण शुल्क 1500 निर्धारित किया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दाखिले के लिए वही बच्चे पात्र होंगे, जिनकी जन्म तिथि 1 अक्टूबर 2016 से 30 सितंबर के बीच होगी.

वहीं लामार्टिनियर बॉयज कॉलेज नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए पहली बार पंजीकरण प्रक्रिया देर से शुरू कर रहा है. कॉलेज प्रशासन के अनुसार पंजीकरण के लिए आवेदन फॉर्म 4 जनवरी से 17 जनवरी तक प्राप्त किए जा सकते हैं. पंजीकरण शुल्क 5000 रुपये निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details